DATA SCIENCE Career Scope: जानें क्या है डाटा सांइस कोर्स, देखें करियर ऑप्शंस और सैलरी पैकेज
DATA SCIENCE Career Scope: इन्फॉरमेशन और टेक्नोलॉजी के इस नए दौर में एक्सपर्ट्स के मुताबिक डेटा का महत्व बढ़ा है और आनेवाले दिनों में और भी बढ़ता चला जाएगा. ऐसे में डेटा साइंस एक ऐसा फील्ड बनके उभरा है, जिसमें युवाओं के पास अच्छी नौकरी हासिल करके शानदार करियर बनाने का बेहतरीन मौका है.
By Pranav Aditya | August 8, 2024 5:51 PM
DATA SCIENCE Career Scope: डाटा साइंस को आसान शब्दों में समझे तो डाटा साइंस, डाटा की पढ़ाई है, जिसके अंतर्गत एल्गोरिथ्म, मशीन लर्निंग के सिद्धांत और विभिन्न अन्य टूल्स शामिल होते हैं. इसमें जरूरी और उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए डेटा के रिकार्ड, संग्रह का एनालिसिस करने के लिए उपयोग किया जाता है.इन्फॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस दौर में डेटा का महत्व काफी बढ़ गया है और आनेवाले दिनों में इसकी डिमांड और भी ज्यादा होगी.आज के समय डेटा साइंस एक ऐसा फील्ड बनके उभरा है जिसमें युवाओं के पास अच्छी नौकरी हासिल कर बेहतरीन करियर बनाने का अच्छा मौका है.
डाटा साइंस है एक बेहद डिमाइंडिंग कोर्स
इन्फॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी के इस युग में एक्सपर्ट्स के मुताबिक डेटा का महत्व काफी बढ़ गया है. ऐसे में डेटा साइंस एक काफी तेजी से बढ़ रही फील्ड है. इस फील्ड में युवाओं के पास नौकरी के ढेरों विकल्प मौजूद हैं.आज इस कोर्स में एडमिशन लेकर इसकी पढ़ाई करने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. मौजूदा समय में 12वीं के बाद इस कोर्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब छात्रों के पास कई तरह के विकल्प मौजूद है.स्टूडेंट्स अब 12वीं के बाद डाटा साइंस से बीटेक, बीसीए और बीएससी जैसे कोर्से कर सकते हैं.
DATA SCIENCE Career Scope: कितनी होती है सैलरी पैकेज
सैलरी आमतौर पर अनुभव, कोर्स, खुद की काबिलियत, कंपनी स्टैंडर्ड इन चीजों पर मुख्य रूप से निर्भर करती है. हालाकि आमतौर पर शुरुवात में ज्यादातर कैंडिडेट्स को इस फील्ड में अच्छी कंपनियां 7 से 10 लाख के सालाना पैकेज पर हायर करती है.