DC For A Day: हिमाचल की बेटी ने रचा इतिहास, मंडी टॉपर अन्वी बनीं एक दिन की जिलाधिकारी

DC For A Day: मंडी की 10वीं टॉपर अन्वी सिंह को जिला प्रशासन ने ‘एक दिन की डिप्टी कमिश्नर’ बनाकर सम्मानित किया. इस पहल का उद्देश्य मेधावी छात्रों को प्रेरित करना है. अन्वी ने प्रशासनिक कार्यों को नजदीक से जाना और जन शिकायत सत्र में भाग लेकर नेतृत्व कौशल दिखाया.

By Pushpanjali | June 7, 2025 7:52 PM
an image

DC For A Day: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की 10वीं कक्षा की परीक्षा में मंडी जिले की टॉपर अन्वी सिंह को जिला प्रशासन ने अनोखे अंदाज में सम्मानित किया. ‘एक दिन का डिप्टी कमिश्नर’ नामक पहल के तहत उन्हें शुक्रवार को मंडी जिले की डीसी की जिम्मेदारी सौंपी गई. इस पहल का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देना है.

आलोक भारती स्कूल की छात्रा हैं अन्वी

अन्वी सिंह मंडी जिले के सरकाघाट क्षेत्र के दून गांव की रहने वाली हैं और कोटली स्थित आलोक भारती स्कूल में पढ़ती हैं. उन्होंने राज्यभर में चौथा स्थान और मंडी जिले में पहला स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया.

डीसी ऑफिस में हुआ भव्य स्वागत

शुक्रवार की सुबह अन्वी का स्वागत मंडी के डिप्टी कमिश्नर अपूर्व देवगन और डीसी कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा किया गया. उनके साथ उनके पिता विक्रम सिंह ठाकुर और दादा भी मौजूद थे, जो इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने.

भूकंप मॉक ड्रिल से शुरू किया कार्य

डिप्टी कमिश्नर के रूप में अन्वी का पहला कार्य भूकंप मॉक ड्रिल का निरीक्षण करना था. उन्होंने अधिकारियों से आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए.

विभिन्न शाखाओं का लिया जायजा

इसके बाद अन्वी ने डीसी कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का दौरा किया और प्रशासनिक कार्यों को करीब से देखा. उन्हें हर विभाग की जिम्मेदारियों और कार्यशैली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

जन शिकायत सत्र में सुनी समस्याएं

अन्वी ने आम लोगों की समस्याएं सुनने के लिए एक जन सुनवाई सत्र में भी भाग लिया. उन्होंने शिकायतों को ध्यान से सुना और संबंधित विभागों को समाधान के निर्देश दिए.

“जीवन का सबसे यादगार दिन रहा” – अन्वी

दिन के अंत में अन्वी ने कहा, “यह मेरे जीवन का सबसे यादगार दिन रहा. मुझे पहली बार प्रशासन और डिप्टी कमिश्नर की जिम्मेदारियों को इतने करीब से जानने का अवसर मिला.”

प्रशासन की पहल बनी प्रेरणा

डिप्टी कमिश्नर अपूर्व देवगन ने कहा कि ‘डीसी फॉर ए डे’ मंडी प्रशासन की एक प्रेरक पहल है, जिसका उद्देश्य छात्रों को नेतृत्व के लिए तैयार करना और उनके भीतर सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना है.

Also Read: UPSC IAS: आईएएस Officer कैसे बनें? UPSC Crack करने के लिए हर Aspirant को पता होनी चाहिए ये बातें

Also Read: Success Story: मुश्किलें थीं…पर नहीं मानी हार, पहले JEE और फिर UPSC Topper बना चायवाले का बेटा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version