Delhi Air Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित

Delhi Air Pollution: दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में वायु प्रदूषण और खराब एक्युआई (AQI) के कारण मुख्यमंत्री आतिशी के अगले आदेश तक सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है. बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए 10वीं में 12वीं की कक्षाओं को चलाने की छूट मिली है.

By Shreya Ojha | November 19, 2024 6:53 PM
an image

Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में प्रदूषण तेजी से फैल रहा है. दिल्ली एनसीआर में ग्रेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-4) का चौथा चरण 19 नवंबर की सुबह से लागू किया गया है. शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी खराब स्थिति में पहुंच चुका है. प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने राजधानी में स्थित सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं. इससे बच्चों को खराब वायु गुणवत्ता से राहत मिल सकेगी. स्कूल बंद होने की जानकारी आतिशी ने एक्स (पहले ट्विटर) के माध्यम से दी.

10वीं और 12वीं के लिए स्कूल नहीं होंगे बंद

दसवीं एवं 12वीं कक्षा के छात्र एवं उनके अभिभावकों की जानकारी के लिए बता दें की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए फिजिकल क्लासेस को जारी रखा जाएगा. आगामी बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एनसीआर के सभी स्कूल 10वीं एवं 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को क्लास के लिए बुला सकते हैं. इसके अतिरिक्त सभी कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में चलाने के आदेश दिए गए हैं.

दिल्ली का एक्यूआई 400 पर

आपकी जानकारी के लिए बता दें की दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है. कई क्षेत्रों में एक्यूआई (AQI) खतरे के स्तर को पार कर चुका है. आईएएनएस एजेंसी के मुताबिक गुरुवार की शाम 5:00 बजे तक दिल्ली का एक्यूआई 402 तक रिकॉर्ड किया गया था और रविवार तक यह आंकड़ा 450 के पार पहुंच गया था. दिल्ली सरकार इस समस्या से निजात पाने के लिए जरूरी कदम भी उठा रही है. दिल्ली के पॉल्यूशन को कम करने के लिए GRAP-4 लागू कर दिया गया है. इसके तहत दिल्ली में कई तरह की पाबंदी भी लगाई जा चुकी है.

Also Read: MP Board Exam 2025: मध्य प्रदेश प्री बोर्ड परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू, यहां देखिए जरूरी अपडेट्स

Also Read: Parliament: शीतकालीन सत्र को लेकर रविवार को होगी सर्वदलीय बैठक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version