Delhi Primary School Online Classes: दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के कारण, ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से होगी पढ़ाई
Delhi Primary School Online Classes: दिल्ली में प्रदूषण के कारण असुविधाएं बढ़ने का यह कोई पहला केस नहीं है. इसके चलते दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज चलाने का आदेश दिया है.
By Shreya Ojha | November 14, 2024 10:13 PM
Delhi Primary School Online Classes: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के कारण असुविधाएं बढ़ने का यह कोई पहला केस नहीं है. लगातार किए गए प्रयासों के बाद भी यहां का एक्युआई (AQI) खराब ही रहता है. इसी में दिल्ली सरकार ने प्रदूषित वायु से होने वाले नुकसान को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज चलाने का आदेश जारी किया गया है. पिछले दो दिनों से दिल्ली एनसीआर में आकाश में धुंधलापन छाया हुआ है. निर्णय की जानकारी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है.
दिल्ली में बढ़ता पॉल्यूशन भारी चिंता का विषय
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण खतरनाक स्तर को पार कर चुका है. कई स्थानों का एक्युआई 400 के पार है. देश की राजधानी दिल्ली के आसपास के इलाके भी प्रदूषण की चपेट में आ चुके हैं. ऐसे में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है, इसीलिए दिल्ली सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज चलाने का निर्णय लिया है.
कक्षा पांचवी तक के स्कूलों को बंद करने की मांग
दिल्ली के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बढ़ते एक्यूआई के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कक्षा पांचवी तक के निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने मांग की थी. इसके अतिरिक्त दिल्ली के स्कूलों ने पॉल्यूशन से बचाव के लिए बच्चों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी थी. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मारलेना ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण, दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालयों को अगले आदेश तक ऑनलाइन कक्षाओं में बदलने की सूचना दी.
Due to rising pollution levels, all primary schools in Delhi will be shifting to online classes, until further directions.