इस विकल्प के तहत छात्रों को उनके कोर्स की संरचना के अनुसार या तो 3-वर्षीय मल्टी-कोर डिग्री या सिंगल-कोर ऑनर्स डिग्री दी जाएगी. यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप है, जो उच्च शिक्षा में कई प्रवेश और निकासी विकल्पों की सुविधा देने की बात करता है.
Delhi University Degree 2025 in Hindi: ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
जो छात्र इस विकल्प का लाभ उठाना चाहते हैं, वे विश्वविद्यालय के आधिकारिक छात्र पोर्टल slc.uod.ac.in पर लॉगिन करके ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. विश्वविद्यालय ने सभी पात्र छात्रों से अपील की है कि वे इस निर्णय को लेने से पहले अपने शैक्षणिक और करियर लक्ष्यों का गंभीरता से मूल्यांकन करें और अपने शिक्षकों और मार्गदर्शकों से सलाह लें.
पढ़ें: Success Story: पिता बेचते थे कबाड़, बेटी पहुंच गई Microsoft, मिला लाखों का पैकेज
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कारण मिलेगा छूट
दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक और अहम घोषणा की है. मई 2025 में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के कारण जिन छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं छूट गई थीं, उन्हें अब विशेष परीक्षा देने का मौका मिलेगा. 1 जुलाई को परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुरप्रीत सिंह टूटेजा ने जानकारी दी कि 2024–25 सत्र के ऐसे स्नातक और परास्नातक छात्र जो 13, 14 या 15 मई 2025 को परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, वे विशेष परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसके लिए छात्रों को एक Google Form भरना होगा, जिसकी अंतिम तिथि 10 जुलाई 2025 (गुरुवार), रात 11:59 बजे निर्धारित की गई है. इस सुविधा का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा, जो यह साबित कर सकें कि वे ऑपरेशन सिंदूर से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे. इसके लिए उन्हें मान्य दस्तावेजी प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा.
पढ़ें: Bihar Success Story: जहां IIT-IIM वाले गए Google-Microsoft, वहीं बिहार के इस लाल ने अपनी माटी में किया कमाल