ओरिएंटेशन डे से मिली नई शुरुआत की ऊर्जा
हंसराज कॉलेज में गुरुवार को पारंपरिक हवन के साथ नए सत्र की विधिवत शुरुआत हुई. कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों को न केवल संस्थान की जानकारी दी, बल्कि अनुशासन, अवसरों और सीखने के महत्व पर भी जोर दिया. इसी तरह वसुंधरा एनक्लेव स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज में भी छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
कॉलेज प्राचार्य प्रो. संजीव कुमार तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, “कॉलेज का स्नातक जीवन न केवल शिक्षा का, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का भी अहम चरण होता है.”
रैगिंग रोकने को प्रशासन सख्त, कंट्रोल रूम और पुलिस की तैनाती
डीयू प्रशासन ने नए सत्र के साथ ही रैगिंग की किसी भी संभावना को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं. 1 से 8 अगस्त तक संयुक्त कंट्रोल रूम उत्तरी और दक्षिणी परिसर में काम करेंगे. इसके साथ ही 12 से 18 अगस्त तक रैगिंग विरोधी सप्ताह मनाया जाएगा.
दिल्ली पुलिस की वैन ‘वामिका’ पूरे दिन कैंपस में गश्त करेगी और बाहर के लोगों की एंट्री पर पूरी तरह रोक होगी. रैगिंग में दोषी पाए जाने पर छात्र का निलंबन या डिग्री रद्द की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Cyber Psychology: AI और इंटरनेट के दौर में उभरता करियर, साइबर साइकोलॉजी में बनाएं भविष्य