अब आसान हुआ पायलट बनना! DGCA ही कराएगा RTR परीक्षा, नहीं पड़ेगा दो विभागों का चक्कर

अब पायलट बनने की प्रक्रिया पहले से आसान हो गई है. DGCA को RTR परीक्षा कराने की जिम्मेदारी मिल गई है, जो पहले दूरसंचार विभाग लेता था. इससे युवाओं को दो एजेंसियों के चक्कर से छुटकारा मिलेगा और प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होगी.

By Pushpanjali | June 27, 2025 4:29 PM
an image

अब पायलट बनने का सपना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है. केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए रेडियो टेलीफोन रिस्ट्रिक्टेड (RTR) परीक्षा का आयोजन अब नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) को सौंप दिया है. पहले यह परीक्षा दूरसंचार विभाग के अंतर्गत होती थी.

अब DGCA देगा RTR सर्टिफिकेट भी

अब DGCA न केवल कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) बल्कि RTR सर्टिफिकेट भी जारी करेग. इससे प्रक्रिया में पारदर्शिता और तेजी आएगी. केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. यह निर्णय भारतीय वायुयान अधिनियम 2025 के तहत लिया गया है, जो 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हुआ.

दो विभागों की झंझट खत्म

अब तक छात्रों को CPL के लिए DGCA और RTR के लिए WPC विंग (दूरसंचार विभाग) के पास जाना पड़ता था. अब एक ही विभाग से दोनों काम पूरे होंगे, जिससे समय और प्रयास दोनों की बचत होगी.

जल्द लागू होंगे नए नियम

मंत्री ने बताया कि 6 महीनों के भीतर नए RTR नियम अधिसूचित कर दिए जाएंगे. साथ ही, एक सिंगल विंडो सिस्टम भी लागू होगा, जिससे प्रमाणन की पूरी प्रक्रिया एक ही प्लेटफॉर्म पर पूरी हो सकेगी.

RTR परीक्षा क्यों जरूरी?

RTR परीक्षा पायलटों, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स और रेडियो ऑपरेटर्स के लिए जरूरी होती है, ताकि वे हवाई रेडियो संचार का सही संचालन कर सकें.

युवाओं के लिए सुनहरा मौका

अब इस फैसले से अधिक युवा पायलट बनने के लिए प्रेरित होंगे. पहले जहां दो एजेंसियों की जटिलता उन्हें रोकती थी, अब एक ही विभाग के अंतर्गत पूरी प्रक्रिया पूरी होने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: मंत्र, वेद-शास्त्र और IIT…अब ISRO तक पहुंचा गुरुकुल का छात्र, देखें गोविंद कृष्णन की अनोखी यात्रा

ये भी पढ़ें: 9 से 5 की नौकरी…मॉक टेस्ट और Youtube से पढ़ाई, क्या था UPSC Topper का सक्सेस फॉर्मूला?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version