Dream 11 CEO Education: लोगों को करोड़ों जिताने वाले ड्रीम 11 के सीईओ हर्ष जैन, रखते हैं ये डिग्रियां
Dream 11 CEO Education: IPL के शुरू होते ही Dream 11 हर तरफ छा जाता है, मगर क्या आप जानते हैं ड्रीम 11 को बनाने वाले हर्ष जैन कितने पढ़े लिखे हैं.
By Pushpanjali | March 30, 2025 8:00 PM
Dream 11 CEO Education: सफलता किसी चमत्कार से नहीं मिलती, बल्कि यह कठिन परिश्रम, अटूट विश्वास और कभी न हार मानने वाली सोच का परिणाम होती है. जो लोग अपने सपनों को जीने का हौसला रखते हैं और हर चुनौती का डटकर सामना करते हैं, वही असली विजेता बनते हैं. दुनिया में हर कोई सफल होना चाहता है, लेकिन सच्ची सफलता उन्हीं को मिलती है जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ मेहनत करते हैं. ऐसी ही एक प्रेरणादायक सफलता की कहानी है ड्रीम 11 (Dream11) के फाउंडर और सीईओ हर्ष जैन की. आज इस ऐप को देशभर में हर कोई जानता है. यह प्लेटफॉर्म फैंटेसी क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल सहित कई खेलों से जुड़ी रोमांचक गतिविधियां प्रदान करता है. लेकिन, जिस कंपनी ने आज कामयाबी के झंडे गाड़ दिए हैं, वह एक समय पाई-पाई के लिए संघर्ष कर रही थी. ऐसे में जानें कहां से पढ़े लिखे हैं हर्ष जैन और कौन सी डिग्रीयां हैं उनके पास.
अमेरिका से की पढ़ाई
ड्रीम 11 के फाउंडर हर्ष जैन का जन्म 1986 में मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था. उनके पिता, आनंद जैन, Jai Corp Ltd. के चेयरमैन हैं, और उनकी माँ का नाम सुषमा जैन है. हर्ष ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में की. इसके बाद, आगे की पढ़ाई के लिए वे अमेरिका चले गए. उन्होंने 2007 में पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और 2014 में कोलंबिया बिजनेस स्कूल से एमबीए पूरा किया. हर्ष को बचपन से ही खेलों में खास दिलचस्पी थी, और यही रुचि आगे चलकर उनकी पहचान बन गई.
ऐसे आया Dream 11 का ख्याल
साल 2008 में, जब आईपीएल की शुरुआत हुई, तब हर्ष जैन और भावित सेठ ने ड्रीम 11 (Dream11) का आइडिया तैयार करना शुरू किया. हर्ष कंपनी में डिजाइन, टेक्नोलॉजी, प्रोडक्ट और मार्केटिंग का काम देख रहे थे, जबकि भावित ऑपरेशन संभाल रहे थे. शुरुआत में कंपनी को फंडिंग जुटाने में काफी मुश्किलें आईं. हर्ष ने खुद बताया था कि 2012 के बाद उन्होंने करीब दो साल में 150 से ज्यादा वेंचर कैपिटलिस्ट से फंडिंग के लिए संपर्क किया, लेकिन सभी ने उनके आइडिया को खारिज कर दिया. हालांकि, तमाम मुश्किलों और असफलताओं के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी. उनकी मेहनत रंग लाई, जब साल 2020 में उन्हें आईपीएल की स्पॉन्सरशिप राइट्स मिले. इसके बाद से ड्रीम 11 का नाम पूरे देश में मशहूर हो गया. आज भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी की स्पॉन्सरशिप भी ड्रीम 11 के पास है.