DU admission 2025 : डीयू के नये कॉलेज वीर सावरकर में इस वर्ष से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) इस वर्ष नजफगढ़ स्थित वीर सावरकर कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करेगा, जो लगभग तीन दशकों में विश्वविद्यालय का पहला नया कॉलेज होगा.
By Prachi Khare | March 24, 2025 6:39 PM
DU admission 2025 : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने अपनी शैक्षणिक उपस्थिति को विस्तार देते हुए इस वर्ष नजफगढ़ के रोशनपुरा में स्थित वीर सावरकर कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस शुरू करने की घोषणा की है. विश्वविद्यालय के लिए यह महत्वपूर्ण विकास है, क्योंकि लगभग तीन दशकों के बाद डीयू एक नया कॉलेज खोल रहा है. डीयू के वेस्ट कैंपस से मात्र पांच मिनट की दूरी पर स्थित हाल ही में निर्मित वीर सावरकर कॉलेज 18,816.56 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसके निर्माण पर 140 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आयी है. कॉलेज में 24 क्लासरूम, 8 ट्यूटोरियल रूम, 40 फैकल्टी रूम, डिपार्टमेंट लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस हॉल और एक कैंटीन है.
जारी है दो अन्य परिसरों का निर्माण कार्य
यह डेवलपमेंट दिल्ली में हायर एजुकेशन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डीयू की ओर से की गयी एक व्यापक पहल का हिस्सा है. वीर सावरकर कॉलेज के अलावा ईस्ट कैंपस सुरजमल विहार में और वेस्ट कैंपस द्वारका सेक्टर 22 में दो नये परिसरों का निर्माण कार्य जारी है. इन निर्माण परियोजनाओं की आधारशिला 3 जनवरी, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गयी थी. यह परियोजना मौजूदा संस्थानों पर पड़ रहे दबाव को कम करेगी और अधिक छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक संसाधनों तक पहुंच प्रदान करेगी.
शैक्षणिक विस्तार के साथ ही, दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) कई नये कार्यक्रम भी शुरू कर रहा है, जिनमें कंप्यूटर साइंस में एमटेक, रशियन भाषा में बीए (ऑनर्स), जेरियाट्रिक मेंटल हेल्थ में डीएम, पल्मोनरी मेडिसिन में डीएम, साइकियाट्री (मानसिक स्वास्थ्य) में एमएससी एवं स्किल एनहेंस कोर्स डीयू के छात्रों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. विश्वविद्यालय की ओर से दिये गये आंकड़ों के अनुसार, सबसे लोकप्रिय स्किल एनहेंस कोर्स पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एंड डेवलपमेंट है, जिसे 38,642 छात्रों ने चुना है. अन्य लोकप्रिय कोर्सेज में पॉलिटिकल लीडरशिप एंड कम्युनिकेशन एवं डिजिटल मार्केटिंग, डिजिटल एम्पावरमेंट, फाइनेंशियल लिट्रेसी, कॉस्टिट्यूशनल वेल्यू एंड आर्ट्स ऑफ बीइंग हैपी शामिल हैं.