DU Admission : एकेडमिक सेशन 2025-26 के पीजी एवं बीटेक प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

डीयू से परास्नातक एवं बीटेक करने के इच्छुक छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. जानें आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से...

By Prachi Khare | May 20, 2025 6:46 PM
an image

DU Admission 2025 : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) एवं बीटेक प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुरू कर दी है. छात्र कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल के माध्यम से विभिन्न विषयों के स्नातकोत्तर एवं इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं.

सीयूईटी स्कोर से मिलेगा डीयू पीजी में एडमिशन

आप अगर डीयू से पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, तो आपके लिए रजिस्ट्रेशन विंडा ओपन हो चुकी है. हालांकि सीट आवंटन सीयूईटी पीजी 2025 अंकों के आधार होगा. आपको आधिकारिक सूचना बुलेटिन में दी गयी पात्रता और कार्यक्रम-विशिष्ट मानदंडों को पूरा करना होगा.

इसे भी पढ़ें : CBSE Bharatiya Bhasha camps : सीबीएसई करेगा भारतीय समर भाषा कैंप का आयोजन, छात्रों को मिलेगा एक से अधिक भाषाओं को सीखने का अवसर

ऑफर किये गये है तीन स्ट्रीम के बीटेक प्रोग्राम

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) की ओर से तीन स्ट्रीम में बीटेक प्रोग्राम ऑफर किये गये हैं. इसमें कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शामिल हैं. इस प्रोग्राम में एडमिशन जेईई मेन 2025 (पेपर 1) कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) के आधार पर होगा.
आवेदन के लिए योग्यता : इन प्रोग्राम में दाखिल के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए. आवेदक को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (पीसीएम) में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होना चाहिए और वह अंग्रेजी में उत्तीर्ण हो. आवेदन जेईई मेन 2025 (पेपर 1) में शामिल हुआ हो. आरक्षित श्रेणियों के लिए न्यूनतम पीसीएम अंक एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के लिए 50 प्रतिशत और ओबीसी-एनसीएल के लिए 55 प्रतिशत आवश्यक हैं.

पीजी एवं बीटेक प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जून, 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे.

अन्य जानकारी के लिए देखें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version