ELI Scheme: बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने एक राहत भरी योजना शुरू की है. इस योजना का नाम है ELI स्कीम यानी Employment Linked Incentive Scheme. इसका मकसद है युवाओं को नौकरी दिलाना और कंपनियों को ज्यादा भर्ती के लिए प्रोत्साहित करना.
आज के समय में कई युवा पढ़ाई तो पूरी कर लेते हैं, लेकिन उन्हें नौकरी के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. ऐसे ही युवाओं की मदद के लिए सरकार ने यह योजना शुरू की है. योजना को 2025 के बजट में शामिल किया गया और इसे 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक लागू किया जाएगा.
क्या है योजना की खासियत?
सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना के तहत दो सालों में 3.5 करोड़ नौकरियां तैयार की जाएं. इनमें से करीब 2 करोड़ नौकरी ऐसे युवाओं को मिलेगी, जो पहली बार काम करने जा रहे हैं. यह योजना खास तौर पर निजी कंपनियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देने के लिए प्रोत्साहित करेगी.
युवाओं को क्या फायदा होगा?
अगर कोई युवा पहली बार नौकरी करता है, तो सरकार उसे 15,000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देगी. यह राशि दो हिस्सों में दी जाएगी – पहली किस्त नौकरी जॉइन करने के 6 महीने बाद, और दूसरी 12 महीने पूरे करने के बाद. यह सुविधा उन कर्मचारियों को भी मिलेगी जिनकी मासिक सैलरी 1 लाख रुपए तक है.
कंपनियों को भी मिलेगा लाभ
जो कंपनियां ज्यादा लोगों को नौकरी देंगी, उन्हें भी सरकार की ओर से मदद मिलेगी. ऐसे कंपनियों को हर कर्मचारी के लिए 3,000 रुपए प्रति माह प्रोत्साहन मिलेगा और यह सुविधा 2 साल तक जारी रहेगी.
कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ कोई भी बेरोजगार व्यक्ति ले सकता है, क्योंकि इसके लिए अभी कोई विशेष योग्यता तय नहीं की गई है. यानी नौकरी मिलने के बाद सभी पात्र लोग योजना के लाभार्थी बन सकते हैं.
Also Read: Most Dangerous Job 2025: ऑफिस न बाॅस का झंझट! लाखों में Salary, फिर भी लोग नहीं करना चाहते ये काम
Also Read: JNU ने विदेशी छात्रों की फीस में की भारी कटौती, 80% तक कम हुआ ट्यूशन फीस
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक