Elon Musk Education: अपने फैसलों से दुनिया को ‘चौंकाने’ वाले एलन मस्क कितने पढ़े-लिखे हैं? रखते हैं ये डिग्रियां

Elon Musk Education Qualification: एलन मस्क की जिंदगी की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका से हुई, जहां उनका जन्म हुआ था. बाद में उन्होंने अमेरिका में आकर कई बड़े बिजनेस शुरू किए. वे PayPal के सह-संस्थापक रहे, फिर SpaceX नाम की अंतरिक्ष कंपनी बनाई. यहां आप उनके बारे में विस्तार से जानें.

By Shubham | April 11, 2025 4:31 AM
an image

Elon Musk Education Qualification in Hindi: आज की दुनिया में एलन मस्क बड़ा नाम है. शायद ही कोई हो जो एलन मस्क को न जानता हो. वह अपने फैसलों से दुनिया को चौंकाते हैं और उनका धरती से लेकर स्पेश तक का सफर सभी के लिए प्रेरणादायी है. एलन मस्क हमेशा सुर्खियों में रहते हैं और यही वजह है कि उनकी जिंदगी उन लोगों के लिए मिसाल है जो अलग और बड़ा करने का सपना देखते हैं. इसलिए इस लेख में समझते हैं कि एलन मस्क कितने पढ़े-लिखें हैं (Elon Musk Education Qualification) और वह कौन सी डिग्री रखते हैं आदि.

एलन मस्क कितने पढ़े-लिखे हैं? (Elon Musk Education Qualification)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क की शिक्षा का सफर भी शानदार रहा है. एलन मस्क 17 साल की उम्र में कनाडा चले गए थे जिससे वह दक्षिण अफ्रीका की सेना में भर्ती होने से बच सकें और आगे की पढ़ाई कर सकें. उसी साल उन्हें कनाडा की नागरिकता भी मिल गई. उन्होंने सोचा कि इससे उन्हें बाद में अमेरिकी नागरिकता पाना आसान होग. इसके बाद मस्क 1992 में अमेरिका चले गए और पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू की. वहां उन्होंने पहले इकोनाॅमी में ग्रेजुएशन किया और फिर भौतिकी (Physics) में दूसरी डिग्री ली।

डिग्री पूरी करने के बाद वे स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (कैलिफोर्निया) में ऊर्जा भौतिकी में पीएचडी करने पहुंचे लेकिन केवल दो दिन में उन्होंने पीएचडी छोड़ दी. उन्होंने अपना पहला बिजनेस शुरू करने का फैसला किया और इसी रास्ते ने उन्हें टेक्नोलॉजी की दुनिया का बड़ा नाम बना दिया.

यह भी पढ़ें- Jay Shah Salary: BCCI से ICC चेयरमैन तक…हैरान कर देगी जय शाह की सैलरी, जानें डिग्रियां

Elon Musk की कहानी: अफ्रीका से अमेरिका तक का सफर

एलन मस्क ((Elon Musk in Hindi) की जिंदगी की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका से हुई थी, जहां उनका जन्म हुआ था. बाद में उन्होंने अमेरिका में आकर कई बड़े बिजनेस शुरू किए. वे PayPal के सह-संस्थापक रहे और फिर SpaceX नाम की अंतरिक्ष कंपनी बनाई. इसके साथ ही वे टेस्ला इलेक्ट्रिक कार कंपनी के CEO भी बने. एलन का पूरा नाम एलन रीव मस्क है. वे अपने माता-पिता के तीन बच्चों में सबसे बड़े हैं. उनके पास दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और अमेरिका की नागरिकता है. उनका जन्म 1971 में हुआ था. उनकी मां मेय मस्क मॉडल और न्यूट्रिशनिस्ट हैं जबकि उनके पिता एरोल मस्क इंजीनियर थे. 

इसे भी पढ़ें- S Jaishankar Education: देश के लिए ‘विदेशों में डटे’ रहते हैं डॉ. एस जयशंकर…कितना पढ़े-लिखें हैं?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version