ESIC Recruitment 2025: ESIC में बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन और मिलेगी डेढ़ लाख सैलरी

ESIC requirement 2025:आगर आप भी महिना के डेढ लाख कमाना चाहते हैं तो जल्द ही जाकर कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC ) में आपना आवेदन करेंं

By Pushpanjali | March 5, 2025 11:28 PM
an image

अगर आप भी अच्छी नौकरी की तलाश में है  तो आपके लिए एक सुनहरा मौका क्योंकि ESIC लेकर आ रहा है आपके लिए  शानदार अवसर जल्द ही आवेदन करें ,कहिं आपके हाथ से यह अवसर छु़ट न जाए.

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC ) नौकरी में चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए है शानदार मौका क्योंकि ESIC ने पार्ट टाइम सुपर स्पेशलिस्ट पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं अगर आप भी इन पदों आवेदन करना चाहते है तो आप ESIC के आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं साथ ही आपको बता दें की इसकी आवेदन शुरू हो चुकी है और साथ ही इसकी अंतिम तिथि 6 मार्च तक निर्धारित की गई है तो उम्मीदवार अपना जल्द से जल्द कर लें और अपना पद सुरक्षित कर लें.

आयु सीमा


ESIC में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 65 वर्ष निर्धारित की गई है जिन उम्मीदवारों की आयु 65 वर्ष वो उम्मीदवार ही इस  पदों में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?


उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा

सैलरी के साथ साथ उम्मीदवारों को मिलेंगे अन्य लाभ

•सुपर स्पेशलिस्ट ( एंट्री लेवल ) : 1,00,000 महीना
सुपर स्पेशलिस्ट एंट्री लेवल में काम करने के लिए उम्मीदवारों को सप्ताह में चार दिन  काम करना होगा और साथ ही  प्रतिदिन चार घंटे तक काम करना होगा)
अतिरिक्त घंटे के लिए भुगतान  1200 रूपये प्रति घंटा
आपातकालीन विजित के लिए भुगतान 20,000 प्रति माह निर्धारित की गई है .

•कंसल्टेंट (सीनियर लेवल): 1,50,000 महीना
कंसल्टेंट सीनियर लेवल में उम्मीदवारों को सप्ताह में चार दिन काम करना होगा और साथ ही प्रतिदिन 4 घंटे काम करना होगा.
अतिरिक्त घंटे के भुगतान के लिए उम्मीदवारों को 1500 रूपये प्रति घंटे मिलेगा
आपातकालीन विजित के भुगतान के लिए विद्यार्थियों को
20,000 रूपये प्रति माह मिलेगा .

•महत्वपूर्ण निर्देश


ESIC  में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सही समय पर आना होगा साथ ही सभी को  डॉक्यूमेंट लाना अनिवार्य होगा जो उम्मीदवार समय पर इंटरव्यू देने नहीं आएंगे उन्हें इंटरव्यू देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version