Essay on Raksha Bandhan in Hindi 2025: रक्षाबंधन पर निबंध ऐसे लिखें…मिलेंगे पूरे अंक!

रक्षाबंधन भारत का एक प्रमुख त्योहार है जो भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. अगर आप स्कूल या प्रतियोगी परीक्षा के लिए Essay on Raksha Bandhan in Hindi 2025लिखना चाहते हैं को इस लेख में आपको मिलेगा एकदम सरल, प्रभावी और पूरे अंक दिलाने वाला निबंध का तरीका. देखें विस्तार से.

By Shubham | July 15, 2025 1:48 PM
an image

Essay on Raksha Bandhan in Hindi 2025: भारत में हर त्योहार अपने साथ एक खास भावना और जुड़ाव लेकर आता है लेकिन रक्षाबंधन एक ऐसा पर्व है जो भाई-बहन के रिश्ते की मिठास को और गहरा कर देता है. यह पर्व हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. 2025 में रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और सुरक्षा की कामना करती हैं. वहीं, भाई जीवनभर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं. यहां आपके लिए आसान शब्दों में Raksha Bandhan Essay in Hindi 2025 के बारे में बताया जा रहा है जिससे आपको अपनी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी.

रक्षाबंधन पर निबंध (Essay on Raksha Bandhan in Hindi 2025)

100 शब्दों में रक्षाबंधन पर निबंध (Raksha Bandhan Essay in Hindi 2025) इस प्रकार है-

रक्षाबंधन का इतिहास प्राचीन भारत से जुड़ा है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब भगवान कृष्ण को युद्ध के दौरान चोट लगी थी तो द्रौपदी ने अपनी साड़ी फाड़कर उनके हाथ पर बांध दी थी. इसे राखी का रूप माना गया और तब से यह त्योहार भाई की रक्षा के प्रतीक के रूप में मनाया जाने लगा. राजाओं और रानियों के समय में भी रक्षाबंधन का विशेष महत्व था. रक्षाबंधन को सिर्फ पारिवारिक नहीं, बल्कि सामाजिक सुरक्षा का प्रतीक भी बना दिया. रक्षाबंधन के दिन घरों में विशेष तैयारी होती है. बहनें सुबह स्नान कर भाई के लिए पूजा की थाली सजाती हैं जिसमें राखी, चावल, रोली, दीपक और मिठाई होती है. भाई की आरती उतारने के बाद बहन राखी बांधती है और मिठाई खिलाती है. इसके बदले भाई उन्हें उपहार देते हैं और जीवनभर उनकी रक्षा का वचन लेते हैं.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri Teacher 2025: 7,666 LT ग्रेड टीचर की भर्ती, जानें आवेदन की प्रक्रिया और योग्यता 

रक्षाबंधन पर निबंध (Essay on Raksha Bandhan in Hindi 2025)

400 शब्दों में रक्षाबंधन पर निबंध (Raksha Bandhan Essay in Hindi 2025) इस प्रकार है-

प्रस्तावना

आजकल ये त्योहार सिर्फ सगे भाइयों तक सीमित नहीं रह गया है. राखी अब उन लोगों को भी बांधी जाती है जिन्हें बहनें अपना संरक्षक मानती हैं. जैसे चचेरे भाई, मित्र या फिर रक्षासूत्र सेना के जवानों तक भी पहुंचता है. यह पर्व हर साल सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र व सुरक्षा की कामना करती हैं. बदले में भाई जीवनभर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं और उन्हें उपहार देते हैं. 

रक्षाबंधन का इतिहास क्या है? (Essay on Raksha Bandhan 2025)

धार्मिक कथाओं और उपलब्ध जानकारी के अनुसार, रक्षाबंधन के इतिहास की बात करें तो द्रौपदी और भगवान श्रीकृष्ण की कथा, रानी कर्णावती और हुमायूं की कहानी इस त्योहार के महत्व को दर्शाती हैं. आज के समय में यह त्योहार सिर्फ खून के रिश्तों तक सीमित नहीं है बल्कि दोस्ती, सम्मान और सुरक्षा के प्रतीक के रूप में भी मनाया जाता है. रक्षाबंधन सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि विश्वास, प्रेम और कर्तव्य की डोर है, जो भाई-बहन को आजीवन जोड़कर रखती है. यह त्योहार भारतीय संस्कृति की सुंदरता और मानवीय रिश्तों की अहमियत को दर्शाता है.

डिजिटल युग का रक्षाबंधन (Raksha Bandhan Essay in Hindi 2025)

आज के डिजिटल युग में भी रक्षाबंधन की भावना कम नहीं हुई है. जो भाई-बहन एक-दूसरे से दूर हैं, वे ऑनलाइन राखी भेजते हैं, वीडियो कॉल पर मिलते हैं और डिजिटल गिफ्ट्स से अपने रिश्तों की मिठास बनाए रखते हैं. रक्षाबंधन केवल एक रस्म नहीं, बल्कि भावनाओं से जुड़ा पवित्र बंधन है, जो परिवार को एकजुट करता है.

रक्षाबंधन का शैक्षिक महत्व क्या है? (Essay on Raksha Bandhan in Hindi 2025)

रक्षाबंधन बच्चों को संस्कार, रिश्तों की अहमियत और जिम्मेदारी बताता है. यह त्योहार सिर्फ खुशी और तोहफों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी की याद भी दिलाता है कि हमें अपने रिश्तों की रक्षा करनी है और उन्हें सम्मान देना है.

उपसंहार (Raksha Bandhan Essay in Hindi 2025)

रक्षाबंधन केवल धागे का त्योहार नहीं बल्कि भावनाओं, स्नेह और सुरक्षा का प्रतीक है. यह पर्व हमें सिखाता है कि रिश्ते समय, दूरी और परिस्थितियों से ऊपर होते हैं. 2025 में भी रक्षाबंधन उसी जोश और आत्मीयता के साथ मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Guru Purnima Speech in Hindi 2025: गुरु पूर्णिमा पर भाषण ऐसे तैयार करें…सब करेंगे तारीफ!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version