Exam Preparation : यूपीएससी समेत अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करेंट अफेयर्स महत्वपूर्ण सेक्शंस में से एक है, क्योंकि परीक्षा के हर चरण में इससे संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. करेंट अफेयर्स एक विस्तृत विषय है, जिसके प्रश्न किसी भी छात्र को उलझन में डाल सकते हैं. हां, मगर एक निर्धारित रणनीति के साथ तैयारी की जाये, जो यह किसी भी परीक्षा का स्कोरिंग सेक्शन बन सकता है.
करें सही पाठन सामग्री का चयन
करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए ऑफलाइन व ऑनलाइन बहुत सारा स्टडी मटेरियल उपलब्ध है, जिससे छात्रों के लिए यह समझना मुश्किल हो जाता है कि वे पुख्ता तैयारी के लिए किस तरह की और कितनी पुस्तकों का अध्ययन करें. छात्रों के लिए बेहतर होगा कि वे संख्या की बजाय गुणवत्ता के आधार पर करेंट अफेयर्स की पाठन सामग्री का चयन करें.
हर दिन पढ़ें अखबार
देश-विदेश की महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी के लिए हर दिन अंग्रेजी व हिंदी का एक-एक प्रमुख अखबार अवश्य पढ़ें और उसमें दी गयी करेंट अफेयर्स संबंधित जानकारी को अंडरलाइन कर लें.
इसे भी पढ़ें : HVF recruitment 2025 : हैवी व्हीकल फैक्ट्री ने मांगे जूनियर टेक्नीशियन के 1850 पदों पर आवेदन
मासिक पत्रिका की लें मदद
हाल की घटनाओं के अलावा बीते छह महीनों एवं भारत के इतिहास से संबंधित मुख्य घटनाओं की जानकारी के लिए आप मासिक पत्रिका की मदद ले सकते हैं. रेडियो पर सुबह-शाम प्रसारित किया जाने वाला समाचार भी करेंट अफेयर्स की तैयारी का बेहतरीन स्रोत बन सकता है.
इंटरनेट के कंटेंट को करें वेरीफाई
आज के डिजिटल युग में आप इंटरनेट के इस्तेमाल से भी करेंट अफेयर्स की तैयार कर सकते हैं. हां, मगर इस माध्यम पर उपलब्ध कंटेंट सही है या नहीं, यह जानने के लिए आपको एक से अधिक वेबसाइट्स देखनी होगी.
तैयार करें खुद के नोट्स
अच्छा होगा कि अखबार व पत्रिका पढ़ने के साथ-साथ आप अपने खुद के नोट्स भी तैयार करते चलें. इसके लिए तिथि के अनुसार राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, विज्ञान एवं पुरस्कार जैसी श्रेणियों के तहत मुख्य घटनाओं काे संक्षिप्त में लिखते चलें. आप महत्वपूर्ण तारीखों एवं ऐतिहासिक घटनाओं के आधार पर नोट्स तैयार करें. इन नोट्स में लिखी हुई बातें आपके दिमाग में ज्यादा समय तक रहेंगी और ये नोट्स रिवीजन में आपकी मदद करेंगे.
रोजाना हल करें 50 एससीक्यू प्रश्न
करेंट अफेयर्स की तैयारी को पुख्ता बनाने का सबसे उपयुक्त तरीका इसके प्रश्नों को हल करना है. आप हर दिन करेंट अफेयर्स के कम से कम 50 मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चंस (एमसीक्यू) प्रश्नों को हल करें. इससे आपको प्रश्नों के प्रकार एवं उनकी स्ट्रेटजी को समझने में आसानी होगी. जैसे-जैसे परीक्षा नजदीक आने लगे आप 50 की बजाय न्यूनतम 100 प्रश्नों को हल करने का लक्ष्य निर्धारित करें.
मॉक टेस्ट एवं पुराने प्रश्न पत्र
मॉक टेस्ट किसी भी परीक्षा को हकीकत में समझने का सबसे उपयुक्त माध्यम है. आप ऑनलाइन या ऑफलाइन मॉक टेस्ट में हिस्सा लेकर अपनी तैयारी एवं कमियों का आकलन कर सकते हैं. इसके अलावा आप जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उसके पुराने प्रश्न पत्रों को हल करके भी करेंट अफेयर्स के प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Internship : लीड जनरेशन, एचआर व प्रोडक्ट मैनेजमेंट समेत अन्य इंटर्नशिप प्रोग्राम्स के लिए करें आवेदन
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक