GATE Answer Key: गेट परीक्षा की आंसर की जल्द, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

GATE Answer Key: आईआईटी रुड़की जल्द ही अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर गेट परीक्षा का आंसर की जारी करेगा, यहां देखें इसे लेकर लेटेस्ट अपडेट.

By Pushpanjali | February 25, 2025 6:52 PM
an image

GATE Answer Key: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने 1, 2, 15 और 16 फरवरी को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) परीक्षा आयोजित की. GATE 2025 की उत्तर कुंजी, परीक्षा में पूछे गए प्रश्न और उम्मीदवारों के रिकॉर्ड किए गए उत्तर (gate2025.iitr.ac.in) पर जारी किए जाएंगे. गेट परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs) और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc), बैंगलोर द्वारा आयोजित किया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य उम्मीदवारों के वैज्ञानिक और तकनीकी ज्ञान का मूल्यांकन करना है.

GATE 2025 का आंसर की कैसे डाउनलोड करें ?

  • सबसे पहले, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.
  • अब होम पेज पर GATE 2025 उत्तर कुंजी डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
  • अब उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
  • उत्तर कुंजी की जांच करें और उसे डाउनलोड कर लें.

कैसा होता है GATE परीक्षा का पैटर्न ?

गेट 2025 परीक्षा के प्रश्न पत्र में तीन प्रकार के प्रश्न थे: बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs), बहुचयनित प्रश्न (MSQs), और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT). ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, वास्तुकला, विज्ञान, वाणिज्य और कला/मानविकी के विभिन्न स्नातक विषयों में उम्मीदवारों की गहरी समझ का परीक्षण करती है. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

Also Read: Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए CISF में नौकरी पाने का शानदार मौका, 70 हजार तक मिलेगा वेतन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version