General Knowledge: फाइटर जेट और मिसाइल में क्या है अंतर, समझें स्पीड एंड अटैक का फॉर्मूला

फाइटर जेट और मिसाइल दोनों ही देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन इनका काम, स्पीड और कंट्रोल बिल्कुल अलग होता है. फाइटर जेट पायलट द्वारा उड़ाया जाता है जबकि मिसाइल बिना पायलट के, तेज रफ्तार से टारगेट पर हमला करती है. यह सामान्य ज्ञान छात्रों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी जानकारी है.

By Shubham | May 25, 2025 10:56 AM
an image

General Knowledge: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच हाई अलर्ट है. इस दौरान फाइटर जेट और मिसाइल की चर्चा तेज हो गई है. दोनों ही देश फाइटर जेट और मिसाइल सक्षम हैं लेकिन इनका उपयोग, नियंत्रण और स्पीड बिल्कुल अलग होती है. फाइटर जेट में इंसानी दिमाग होता है जबकि मिसाइल पूरी तरह तकनीक पर आधारित होती है. आइए समझते हैं कि फाइटर जेट और मिसाइल में क्या है अंतर है और इनके स्पीड एंड अटैक का फॉर्मूला आदि.

फाइटर जेट क्या होता है? (General Knowledge Trending)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी दोनों देशों के तनाव के बीच डिफेंस टेक्नोलाॅजी ट्रेंडिंग में है. इनमें फाइटर जेट यानी लड़ाकू विमान (Fighter Jet) और मिसाइल शामिल हैं. फाइटर जेट एक ऐसा विमान होता है जिसे हवा में उड़ते हुए दुश्मन के विमानों या ठिकानों पर हमला करने के लिए डिजाइन किया जाता है. ये जेट बहुत तेज गति से उड़ सकते हैं और दुश्मन के हमले से बचते हुए हमला करने में सक्षम होते हैं.

यह भी पढ़ें- Indian Air Strike on POK: एयर स्ट्राइक कब की जाती है? बालाकोट से ऑपरेशन सिंदूर तक..ऐसा है इतिहास

फाइटर जेट की मुख्य बातें क्या हैं? (Fighter Jet in Hindi)

  • फाइटर जेट इंसान यानी पायलट द्वारा उड़ाया जाता है
  • इनकी स्पीड 2,000 से 3,000 किमी/घंटा तक हो सकती है
  • इनसे मिसाइल, बम या गन फायर किए जा सकते हैं
  • उदाहरण: राफेल, सुखोई, तेजस.

मिसाइल क्या होती है? (Missiles in Hindi)

मिसाइल एक गाइडेड हथियार होती है जो जमीन से, पानी से या हवा से छोड़ी जा सकती है. इसका मकसद सीधा निशाना लगाकर दुश्मन के ठिकाने को नष्ट करना होता है. मिसाइलें कमांड से उड़ाई जाती हैं और इसे कंट्रोल या प्रोग्राम किया जाता है.

मिसाइल की मुख्य बातें क्या हैं? (General Knowledge)

  • मिसाइल में पायलट नहीं होता, ये ऑटोमेटिक होती है
  • स्पीड साउंड से कई गुना तेज होती है (Mach 2-5 या उससे अधिक)
  • मिसाइल अधिक दूरी तक मार करने में सक्षम होती है
  • उदाहरण: ब्रह्मोस, अग्नि, अस्त्र, पृथ्वी.

यह भी पढ़ें- India Pakistan Conflict: उरी, बालाकोट और Operation Sindoor जैसे मिशन के लिए ऐसे तैयार होते हैं जांबाज, जानकर होगा गर्व

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version