HAL recruitment : हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने ग्रेजुएट/ डिप्लोमा/ नॉन-टेक्निकल ग्रेजुएट एवं आइटीआइ अप्रेंटिस के कुल 588 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के तहत उम्मीदवारों को एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग/ एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग आदि ट्रेड्स में अप्रेंटिस करने का मौका मिलेगा.
कुल पद 588
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स अप्रेंटिस 130
डिप्लोमा अप्रेंटिस 60
नॉन-टेक्निकल ग्रेजुएट्स अप्रेंटिस 88
आइटीआइ ट्रेड अप्रेंटिस 310
आवश्यक योग्यता
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स अप्रेंटिस पदों के लिए संबंधित विषय में चार वर्षीय बीई/ बीटेक एवं बीफार्मा की डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. डिप्लोमा पदों के लिए संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. अन्य पदों के लिए तय योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें : Indian Bank apprentice : इंडियन बैंक में करें अप्रेंटिस, 1500 पदों पर है आवेदन का मौका
चयन प्रक्रिया
अप्रेंटिस के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन योग्यता के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल फिटनेस एवं पुलिस वेरिफिकेशन के माध्यम से किया जायेगा.
स्टाइपेंड
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 9000 रुपये प्रतिमाह, डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 8000 रुपये प्रतिमाह, दो वर्षीय ट्रेड आइटीआइ अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 8050 रुपये प्रतिमाह और एक वर्षीय ट्रेड आइटीआइ अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7700 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार गुगल फॉर्म के जरिये एनएपीएस पोर्टल पर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस, डिप्लोमा और नॉन टेक्निकल ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2025 तय की गयी है. वहीं आइटीआइ अप्रेंटिस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 सितंबर, 2025 तय की गयी है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://hal-india.co.in/career