Harbhajan Singh Salary: DSP रहे चुके हरभजन सिंह को क्रिकेट कमेंट्री में मिलता है इतना पैसा, ‘भज्जी’ को सम्मान में PHD भी

Harbhajan Singh Salary: हरभजन सिंह को लोग एक शानदार क्रिकेटर के तौर पर जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वो अब डॉक्टर हरभजन सिंह भी बन चुके हैं. भले ही उन्होंने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की है, लेकिन उनकी मेहनत और खेल में शानदार प्रदर्शन को देखकर उन्हें मानद डॉक्टरेट (Honorary Doctorate) दी गई है. आइए जानते हैं उनके बारे में विस्तार से.

By Shubham | June 1, 2025 10:02 AM
an image

Harbhajan Singh Salary in Hindi: हरभजन सिंह भारत के जाने-माने स्पिनर हैं. उन्हें प्यार से लोग भज्जी कहते हैं. उनका नाम भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रसिद्ध स्पिन गेंदबाजों में शुमार है. हालांकि बहुत कम लोग जानते होंगे कि हरभजन सिंह DSP भी रह चुके हैं और क्रिकेट की शानदार जर्नी के बाद अब वह क्रिकेट कमेंटेटर के तौर पर जाने जाते हैं. मैदान के बाहर भी उनकी कमाई और कामयाबी उनकी कड़ी मेहनत को दिखाती है. इसलिए इस आर्टिकल में हरभजन सिंह की सैलरी (Harbhajan Singh Salary) और उनके बारे में विस्तार से जानते हैं. 

हरभजन सिंह के बारे में (Harbhajan Singh Education in Hindi)

हरभजन सिंह पंजाब से हैं और उन्होंने सिर्फ 12वीं तक पढ़ाई की है लेकिन उनकी मेहनत और खेल में शानदार प्रदर्शन को देखकर उन्हें मानद डॉक्टरेट (Honorary Doctorate) दी गई है. फ्रांस की इकोल सुपीरियेयूरे रोबर्ट डि सोर्बोन यूनिवर्सिटी ने उन्हें यह डॉक्टरेट की डिग्री साल 2021 में दी थी. ये सम्मान उन्हें उनके क्रिकेट करियर और समाज में योगदान के लिए दिया गया. 2001 में जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था तो पंजाब सरकार ने उन्हें इनाम में 5 लाख रुपये और पुलिस विभाग में डीएसपी की पोस्ट भी दी थी.

यह भी पढ़ें- Success Story: IITian से TV एक्टर, Microsoft में नौकरी…फिर UPSC पास कर IPS अफसर बने अभय

रिटायरमेंट के बाद कमेंट्री (Harbhajan Singh Salary)

1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से डेब्यू करने वाले भज्जी ने लंबे समय तक विश्व क्रिकेट में अपना जलबा बिखेरा. हरभजन सिंह ने दिसंबर 2021 में क्रिकेट से संन्यास लिया. इसके बाद वे कमेंटेटर और क्रिकेट एनालिस्ट बन गए. वह स्टार स्पोर्ट्स और अन्य बड़े चैनलों से जुड़े हुए हैं. 

यह भी पढ़ें- UP New DGP Rajeev Krishna Education: इंजीनियरिंग से IPS तक का सफर, UPPRPB में भी रहे चेयरमैन

आईपीएल से मिलता है इतना पैसा (Harbhajan Singh Salary)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमेंट्री में हरभजन सिंह को देखा जाए तो आईपीएल के हर सीजन के लिए 1 से 1.5 करोड़ रुपये की फीस मिलती है. हरभजन सिंह ने आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस से शुरुआत की थी. उन्होंने 2017 तक इस टीम के लिए खेला. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स 2018-2020) और कोलकाता नाइट राइडर्स (2021) के लिए भी खेले.

यह भी पढ़ें- Government Jobs After 12th: Police से Railway तक, 12वीं के बाद कौन सी बेस्ट जॉब्स? यहां जानें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version