Harvard Notice: अमेरिका की प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का सपना देख रहे भारतीय और अन्य विदेशी छात्रों के लिए बड़ी चुनौती सामने आई है. अमेरिकी प्रशासन ने नया आदेश जारी करते हुए एफ-1 और जे-1 वीजा पर आए छात्रों के लिए दाखिला प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है. इस फैसले से भारत समेत कई देशों के हजारों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है.
ट्रंप प्रशासन का सख्त कदम
अमेरिका की पूर्व डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा लागू किए गए इस नियम के तहत विदेशी छात्रों को 72 घंटे का समय दिया गया है. इस दौरान उन्हें छह शर्तों को पूरा कर जरूरी दस्तावेज विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपने होंगे. केवल उन्हीं छात्रों को आगे की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा, जो इन शर्तों का पालन करेंगे.
विदेशी छात्रों के लिए क्या हैं 6 जरूरी शर्तें?
- अवैध गतिविधियों से जुड़े दस्तावेज: छात्रों को अपने पास मौजूद किसी भी अवैध गतिविधि से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड, ऑडियो या वीडियो प्रशासन को सौंपना होगा.
- हिंसा से जुड़े पुराने वीडियो: पिछले पांच वर्षों में किसी भी प्रकार की हिंसा से जुड़े वीडियो या ऑडियो क्लिप्स, चाहे वे कैंपस से संबंधित हों या बाहर के, उन्हें भी जमा करना होगा.
- धमकी से जुड़े रिकॉर्ड: ऐसे सभी ई-मेल या रिकॉर्ड जिनमें विश्वविद्यालय कर्मियों को धमकी देने की बात हो, छात्रों को सौंपने होंगे.
- मानवाधिकार हनन से संबंधित प्रमाण: यदि किसी छात्र ने यूनिवर्सिटी स्टाफ या किसी सहपाठी के अधिकारों का हनन किया है और उसका कोई प्रमाण है, तो वह भी देना अनिवार्य होगा.
- विरोध प्रदर्शन से जुड़ी सामग्री: किसी भी प्रकार के आंदोलन या प्रदर्शन से जुड़ी रिपोर्ट, पोस्टर, या वीडियो को भी जमा करना होगा.
- अनुशासनहीनता से संबंधित दस्तावेज: किसी भी छात्र की अनुशासनहीनता से संबंधित रिकार्ड को भी प्रशासन के पास जमा करना होगा.
800 भारतीय छात्र भी प्रभावित
जानकारी के अनुसार, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में इस समय लगभग 800 भारतीय और 6800 अन्य विदेशी छात्र हैं. इस फैसले से सभी के करियर पर संकट मंडरा रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक ये शर्तें पूरी नहीं होतीं, किसी भी छात्र को दाखिला नहीं दिया जाएगा.
Also Read: Harvard University Ban: विदेशी छात्रों के लिए बंद हुए हार्वर्ड के दरवाजे, ट्रंप सरकार का बड़ा फैसला!
Also Read: Canada Work Permit: कनाडा में वर्क परमिट के लिए आवेदन कैसे करें, कौन कर सकता है अप्लाई?
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक