Haryana Board Exam 2024: बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं
हरियाणा स्टेट बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 26 मार्च तक किया जाएगा. कक्षा 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित की जानी है. परीक्षा राज्य के 1484 केंद्रों पर दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा हॉल में छात्रों को बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा. जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक अपना एडमिट कार्ड नहीं लिया है, वह संबंधित स्कूल से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस के हिसाब से हरियाणा बोर्ड 10वीं व 12वीं एग्जाम में स्टूडेंट्स को परीक्षा शुरू होने से करीब 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा. परीक्षा केंद्र में कैलकुलेटर, फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाने की परमिशन नहीं है. एग्जाम से पहले एडमिट कार्ड में दिए सभी दिशा निर्देश ध्यान से जरूर पढ़ लें.
Haryana Board Exam 2024: लाने होंगे 33 प्रतिशत
हरियाणा बोर्ड की 10वीं और12वीं की परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे. इससे कम नंबर मिलने पर छात्रों को कंपार्टमेंट की परीक्षा देनी होगी. बोर्ड द्वारा कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख रिजल्ट घोषित होने के बाद ही जारी की जाएगी. इस साल हरियाणा बोर्ड परीक्षा में लगभग 5 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे. पिछले साल हरियाणा बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5,59,738 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया था, जिसमें 10वीं की परीक्षा में 2,96,329 और 12वीं की परीक्षा में 2,63,409 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.
Also Read: NIFT Result 2024: जल्द जारी हो सकता है निफ्ट का रिजल्ट, ऐेस कर सकते हैं चेक
Also Read: JPSC CSE 2024: जेपीएससी द्वारा भरे जाएंगे विभिन्न 342 पद, 29 फरवरी तक करें आवेदन