HEC Recruitment 2024: सप्लाई कर्मियों की अस्थायी नियुक्ति शुरू, 300 से अधिक लोगों की लिस्ट जारी
रांची स्थित एचईसी में लंबे समय के बाद नियुक्ति की जा रही है. आज 300 से अधिक पदों पर सप्लाई कर्मियों की नियुक्ति लिस्ट जारी की गई है.
By Pushpanjali | November 17, 2024 11:05 PM
HEC Recruitment 2024: एचइसी में सप्लाई कर्मियों की अस्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. प्रबंधन ने 300 से अधिक सप्लाई कर्मियों की अस्थायी नियुक्ति के लिए लिस्ट जारी की है. वहीं कार्यस्थल पर जाने के लिए पास भी निर्गत करना शुरू कर दिया है. कर्मियों की अस्थायी नियुक्ति कार्य की प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है. सर्वप्रथम माली, सफाई कर्मियों और चतुर्थवर्गीय अस्थायी नियुक्ति के लिए लिस्ट जारी की गयी है. जिसका असर प्लांटों व कार्यस्थल पर भी दिखाई देने लगा है. प्लांटों में उगी बड़ी-बड़ी झाड़ियों और घास की कटाई शुरू कर दी गयी है. वहीं शौचालय और कार्यस्थल का भी सफाई कार्य जारी है.
एचइसी मुख्यालय में भी अब धीरे-धीरे पूर्व की तरह सफाई होने से रौनक लौट रही है. वहीं एचइसी के एक अधिकारी ने बताया कि प्रबंधन ने प्रतिदिन औसतन 40 से 50 सप्लाई कर्मियों की अस्थायी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर लिस्ट जारी की है. मालूम हो कि एचइसी प्रबंधन लगभग 1450 सप्लाई कर्मियों की अस्थायी नियुक्ति करेगा. इसके लिए नियमावली भी बनायी गयी है. अस्थायी कर्मियों को इसका पालन करना होगा.