Highest CEO Salary: Google या Apple किसके सीईओ की सैलरी सबसे तगड़ी, जानकर पकड़ लेंगे सिर

Highest CEO Salary: गूगल और एप्पल के सीईओ की सैलरी की तुलना ने सबको चौंका दिया है. यहां आप दोनों की सैलरी और कंपनी में पोस्ट आदि के बारे में देख सकते हैं.

By Shubham | June 10, 2025 2:59 PM
an image

Highest CEO Salary in Hindi: आज की दुनिया में टेक कंपनियों के सीईओ सिर्फ अपने बिजनेस स्किल्स के लिए नहीं बल्कि उनकी भारी-भरकम सैलरी के लिए भी चर्चा में रहते हैं. Google की पैरेंट कंपनी Alphabet और Apple  दोनों ही दुनिया की बड़ी कंपनियों में आती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके सीईओ में किसकी सैलरी सबसे ज्यादा है? इस लेख में हम Apple के टिम कुक (Tim Cook) और Alphabet के सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) की सैलरी (Highest CEO Salary) बता रहे हैं जिससे आपको भी ऐसे सफल लोगों की तरह आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी.

सुंदर पिचाई (Google CEO-Alphabet Inc.) की सैलरी

Highest CEO Salary में बात की जाए तो Alphabet Proxy Statement 2023 – U.S. SEC Filing के मुताबिक, सुंदर पिचाई Alphabet Inc. के सीईओ हैं और उन्हें दुनिया के सबसे प्रभावशाली टेक लीडर्स में गिना जाता है. वर्ष 2022 के लिए उनकी कुल सैलरी: Base Salary (मूल वेतन): $2 मिलियन. Stock Options और Bonuses मिलाकर कुल पैकेज: लगभग $226 मिलियन है.

टिम कुक (Apple CEO) की सैलरी (Highest CEO Salary)

Apple Inc. Proxy Statement 2023 के मुताबिक, Apple के सीईओ टिम कुक को भी एक शानदार सैलरी पैकेज मिलता है. वर्ष 2022 में उनका कुल पैकेज Base Salary: $3 मिलियन का था. Stock, Bonus आदि मिलाकर कुल सैलरी लगभग $99.4 मिलियन रही थी.

किसकी सैलरी सबसे ज्यादा है? (Highest CEO Salary)

वर्तमान स्थिति देखी जाए तो दोनों के बीच कुछ खास अंतर नहीं है. जनवरी 2025 की एबीपी न्यूज के मुताबिक, दोनों की सालाना सैलरी 70 से 75 मिलियन डॉलर के आस-पाससाफ है. हालांकि 2022 में सुंदर पिचाई की सैलरी टिम कुक से कहीं ज्यादा रही. खासकर उनके शेयर पैकेज ने उन्हें दुनिया के सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ में शामिल कर दिया.

यह भी पढ़ें- Best BTech College: Google और Microsoft में प्लेसमेंट देकर छा गया ये काॅलेज, इन Engineering कोर्स में एडमिशन के लिए रहती है होड़

यह भी पढ़ें- Bihar BEd CET Admission 2025: रिजल्ट जारी, अब Admission की बारी, इतनी यूनिवर्सिटी में रहेगी दौड़

यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War 2025: आधा भारत नहीं जानता रूस-यूक्रेन के बीच क्यों छिड़ी है जंग? असली वजह कर देगी हैरान!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version