HPBOSE HP Board 10th Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, साइना ठाकुर को रैंक 1, देखें टॉपर्स लिस्ट

HPBOSE HP Board 10th Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) की तरफ से कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है.

By Ravi Mallick | May 15, 2025 3:30 PM
an image

HPBOSE HP Board 10th Result 2025 OUT: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हो गया है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) की तरफ से कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 10वीं की परीक्षा में साइना ठाकुर ने टॉप किया है. साइना को कुल 99.43 फीसदी मार्क्स प्राप्त हुए हैं.

इस साल, HPBOSE कक्षा 10वीं का पास पर्सेंटेज 79.8% है. कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 95,495 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें से 75,862 छात्र पास हुए हैं. 5,563 छात्र कंम्पार्टमेंट परीक्षा में भाग ले सकते हैं, जबकि 13,574 छात्र असफल रहे हैं.

HP Board 10th Result 2025 LIVE Updates: Click Here

HPBOSE HP Board 10th Result 2025 ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
  • होमपेज पर दिए गए ‘Result’ टैब पर क्लिक करें.
  • अब HP Board Class 10th लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन विंडो में अपना रोल नंबर दर्ज करें और ‘Search’ बटन पर क्लिक करें.
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा. उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.

HPBOSE 10th Toppers List: 10वीं में इन छात्रों ने किया टॉप

रैंकनामअंकप्रतिशत
1साइना ठाकुर (SAINA THAKUR)69699.43%
2रिदिमा शर्मा (RIDIMA SHARMA)69599.29%
3मुद्दिता शर्मा (MUDITA SHARMA)
पर्निका शर्मा (PARNIKA SHARMA)
69499.14%

HPBOSE 10th Topper Story: कौन हैं हिमाचल बोर्ड की टॉपर?

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं में कांगड़ा जिले के पालमपुर स्थित न्यूग्ल स्कूल की छात्रा साइना ठाकुर ने टॉप किया है. उन्होंने HPBOSE कक्षा 10वीं के रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले तीन स्थानों में जगह बनाई है. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से इस उपलब्धि को हासिल किया और साबित किया कि लड़कियां हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकती हैं.

साइना ठाकुर ने परीक्षा में अव्‍वल प्रदर्शन करके न केवल अपनी स्कूल का नाम रोशन किया बल्कि पूरे जिले का गौरव भी बढ़ाया. उनके इस उपलब्धि से उनके परिवार और विद्यालय के साथ-साथ पूरे कांगड़ा जिले को गर्व है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version