HPCL recruitment 2025 : जूनियर एग्जीक्यूटिव के 103 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन

इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले युवाओं को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड नौकरी से जुड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है...

By Prachi Khare | May 14, 2025 7:12 PM
an image

HPCL recruitment 2025 : हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने अपने रिफाइनरी डिवीजन में जूनियर एग्जीक्यूटिव के 103 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है.

पदों का विवरण

जूनियर एग्जीक्यूटिव के कुल 103 पदों में मेकेनिकल के 11, इलेक्ट्रिकल के 17, इंस्ट्रूमेंटेशन के 6, केमिकल के 41 एवं फायर एंड सेफ्टी के 28 पदों पर आवेदन मांगे गये हैं. वर्गवार निर्धारित रिक्तियों का विवरण जानने के लिए अधिसूचना देखें.

निर्धारित योग्यता

जूनियर एग्जीक्यूटिव फायर एंड सेफ्टी पद के लिए किसी भी संकाय में स्नातक डिग्री प्राप्त करने के साथ फायर एंड सेफ्टी में डिप्लोमा करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए संबंधित विषय में तीन वर्षीय फुल टाइम रेगुलर डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें : CISF recruitment 2025 : हॉकी की महिला खिलाड़ियों के लिए सीआईएसएफ में 30 वेकेंसी

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में कई चरण जैसे- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, ग्रुप टास्क/ ग्रुप डिस्कशन, स्किल टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू, प्री-इंप्लॉइमेंट मेडिकल एग्जामिनेशन, फिजिकल फिटनेस एफिसिएंसी टेस्ट आदि. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

वेतन के बारे में जानें

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 30,000 से 1,20,000 रुपये तक प्रतिमाह दिये जायेंगे.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से 21 मई, 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे.
आवेदन शुल्क : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1180 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.hindustanpetroleum.com/documents/pdf/Recruitment_of_Junior_Executive_Officers_2024-25_Refinery_Division_Eng_26032025.pdf

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version