HPSSC: 4 साल बाद घोषित हुआ JOA (IT) भर्ती परीक्षा का परिणाम, सफल उम्मीदवारों को आवंटित हुए विभाग
HPSSC: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने चार साल बाद जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया है. इसमें 1841 सफल अभ्यर्थियों को अलग-अलग विभाग आवंटित किए गए हैं.
By Rupali Das | August 11, 2024 3:52 PM
HPSSC: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने शुक्रवार को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट सूचना प्रौद्योगिकी परीक्षा का रिजल्ट 4 साल बाद घोषित कर दिया, जिसे पेपर लीक की घटना सामने आने के बाद दिसंबर 2022 में रोक दिया गया था. इस परीक्षा में कुल 1841 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिन्हें विभिन्न विभाग आवंटित किए गए हैं. 23 दिसंबर, 2022 को हुई पेपर लीक की घटना के बाद सतर्कता विभाग ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) द्वारा आयोजित परीक्षाओं के परिणाम रोक दिए थे. इन परिणामों में जेओए (आईटी) भी शामिल था.
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 4 साल बाद जेओए (आईटी) का जारी किया गया रिजल्ट सरकारी नौकरी की आस लगाए बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर है. इस रिजल्ट को आने में पेपर लीक के कारण 4 साल का समय लग गया. जेओए मामले को लेकर हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक विवाद हुआ था. सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बावजूद सुक्खू सरकार में 20 माह तक इस पर फैसला लटकता रहा. जब अभ्यर्थियों के सब्र ने जवाब दे दिया तो रिजल्ट का इंतजार करते युवाओं ने शिमला में धरना दे दिया. इसके जवाब में सरकार ने रिजल्ट जल्दी निकालने का आश्वासन दिया, पर इसका कोई असर नहीं हुआ. नतीजा रहा अभ्यर्थी 15 दिनों से अनशन पर बैठे थे, इसके बाद शुक्रवार को परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ.
अक्टूबर 2020 में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 1867 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाला गया था. इन पदों के लिए राज्य से कुल 2,27,838 आवेदन आए थे, जिससे 2,09,992 आवेदनों को चयन आयोग में स्वीकृति दी थी. लेकिन परीक्षा के लिए केवल 1,07,878 आवेदक ही उपस्थित थे, जिसमें केवल 19,028 आवेदक ही परीक्षा पास कर पाए थे. इन आवेदकों को चयन आयोग ने टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया था. फाइनल रिजल्ट में कुल 1841 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिन्हें अलग-अलग विभाग आवंटित किए गए हैं.