ICSE-ISC Result 2025 OUT Tomorrow: कल इतने बजे जारी होगा 10th-12th का रिजल्ट, सबसे पहले यहां करें चेक

ICSE-ISC Result 2025 OUT Tomorrow: ICSE-ISC Result 2025 कल, यानी 30 अप्रैल को घोषित किया जाएगा. कक्षा 10 (ICSE) और कक्षा 12 (ISC) के छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर सुबह 10:00 बजे से चेक कर सकते हैं. रिजल्ट के लिए छात्र-छात्राएं वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरकर अपना परिणाम देख सकते हैं.

By Shubham | April 29, 2025 7:54 PM
an image

ICSE-ISC Result 2025 OUT Tomorrow: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) के अनुसार, कक्षा 10 (ICSE) और कक्षा 12 (ISC) के परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे. इस बात की पुष्टि बोर्ड के चीफ एक्जीक्यूटिव जोसेफ ने की है. छात्र-छात्राएं अपनी परीक्षा का परिणाम CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

इस साल ICSE (10वीं) में 2 लाख 53 हजार छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जबकि ISC (12वीं) के लिए 1 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 मार्च तक हुई थी, वहीं 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से 3 अप्रैल तक चली थी. छात्रों को काफी समय से रिजल्ट का इंतजार था. पहले माना जा रहा था कि मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट आएगा, लेकिन अब 30 अप्रैल को रिजल्ट जारी करने की तारीख तय की गई है.

यह भी पढ़ें- Assam HS result 2025 OUT Tomorrow: असम एचएस रिजल्ट कल सुबह इतने बजे, ahsec.assam.gov.in पर करें चेक

ICSE Board Result 2025 कैसे चेक करें? (ICSE Board Result 2025)

आईसीएसई, आईएससी बोर्ड परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए स्टेप्स इस प्रकार हैं-

  • सबसे पहले CISCE की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर जाएं
  • रिजल्ट सेक्शन पर जाएं और संबंधित परिणाम लिंक चुनें
  • कोर्स कोड को ICSE/ISC के रूप में चुनें
  • अपना लॉगिन डिटेल सेव करें, जैसे-आईडी नंबर, जन्म तिथि
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

2024 में आईसीएसई रिजल्ट ऐसा था (ICSE Board Result 2025)

पिछले साल आईसीएसई परीक्षाओं में छात्राओं ने छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया था, जिसमें लड़कियों की पासिंग प्रतिशत 99.65% था जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 99.31% था. 2024 में CISCE कक्षा 10 की परीक्षा के लिए कुल 2,43,617 छात्र उपस्थित हुए और इनमें से 2,42,328 छात्र उत्तीर्ण हुए थे.

यह भी पढ़ें- CBSE Exam 2025: सीबीएसई ने इन स्टूडेंट्स के लिए जारी की 10वीं-12वीं की नई डेटशीट, देख लें परीक्षाओं की तारीख

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version