ICSI CS exam 2025 : सीएस 2025 परीक्षा के लिए फ्री ऑनलाइन क्लास आयोजित करेगा आईसीएसआई
सीएस 2025 परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्रों की तैयारी को मजबूती देने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया नि:शुल्क ऑनलाइन क्लास आयोजित करने जा रहा है. जानें विस्तार से...
By Prachi Khare | March 6, 2025 1:01 PM
ICSI CS exam 2025 : इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई), एग्जीक्यूटिव एवं प्रोफेशनल प्रोग्राम (न्यू सिलेबस 2022) में एनरोलमेंट करनेवाले छात्रों के लिए फ्री सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन क्लासेज कराने जा रहा है. जून 2025 सीएस परीक्षा में शामिल होनेवाले उम्मीदवार इन क्लासेज में शामिल होने के लिए आईसीएसआई के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ये ऑनलाइन क्लासेज सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से 12:30 तक और दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जायेंगी.
आधिकारिक घोषणा के अनुसार, अनुभवी फैकल्टी मेंबर इन सत्रों का नेतृत्व करेंगे, जिससे छात्रों को परीक्षा केंद्रित और इंटरेक्टिव लर्निंग अनुभव मिलेगा. इसके अलावा, छात्रों की अवधारणाओं को स्पष्ट करने में सहायता के लिए एक विशेष संदेह समाधान सत्र भी आयोजित किया जायेगा.