IIM Calcutta Placement: आईआईएम कलकत्ता में हुआ 100 प्रतिशत प्लेसमेंट, जानें कितना रहा औसत पैकेज

IIM Calcutta का समर इंटर्नशिप प्रोग्राम हुआ खत्म, 100 प्रतिशत बच्चों को मिली प्लेसमेंट, ऐसे में जानें क्या रहा इस साल का औसतन प्लेसमेंट.

By Pushpanjali | November 3, 2024 2:03 PM
an image

IIM Calcutta Placement 2024: आईआईएम कलकत्ता में ग्रीष्मकालीन यानि समर प्लेसमेंट खत्म हो चुके हैं, बता दें कि इस संस्थान से अपने एमबीए के 61वें बैच में 100 प्रतिशत का प्लेसमेंट पाया है. ऐसे में जानें कितने स्टूडेंट्स को कैसा मिला पैकेज और क्या रहा इस साल का औसतन पैकेज.

कितना रहा IIM Calcutta का औसतन पैकेज?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईआईएम कलकत्ता में इस साल का औसतन पैकेज करीब 2 लाख रुपए प्रति माह का रहा है. भारतीय कंपनियों में से सबसे अधिक मासिक वेतन 3.67 लाख रुपया रहा वहीं इंटरनेशनल कंपनियों में आंकड़ा 6.75 लाख प्रति माह का रहा.

कितने बच्चे प्लेसमेंट ड्राइव में हुए शामिल?

आईआईएम कलकत्ता के इस समर इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत 475 बच्चे शामिल हुए थे. यह प्लेसमेंट ड्राइव कुल एक हफ्ते तक चला और 25 अक्टूबर को समाप्त हो गया.

Also Read: IIT Hyderabad में अब बिना GATE दिए भी मिलेगा पीएचडी में दाखिला, जल्द कर लें आवेदन

प्लेसमेंट अध्यक्ष ने कही ये बात

आईआईएम कलकत्ता की प्लेसमेंट अध्यक्ष प्रोफेसर ऋतु ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये कहा कि “समर इंटर्नशिप प्रोग्राम में फिर से इस कंपटीटीव दौर में एक बेहद ही खास प्रदर्शन किया है.” उन्होंने आगे यह भी कहा कि “विश्व स्तर पर विश्व स्तर पर नौकरियों में पोस्टिंग कम की जा रही है, ऐसा में हमें अपने छात्रों पर काफी ज्यादा गर्व है.”

Also Read: Google Internship 2025: गूगल में इंटर्नशिप पाने का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version