ऐसा रहा MBA-HR का प्लेसमेंट रिकाॅर्ड (IIM Ranchi Placement 2025)
संस्थान की वर्ष 2025 की प्लेसमेंट रिपोर्ट के मुताबिक, यहां से एमबीए करने वाले छात्रों को औसतन ₹19.24 लाख सालाना का पैकेज मिला. प्री प्लेसमेंट ऑफर (PPO) में सबसे ज्यादा सैलरी ₹50.39 लाख प्रति वर्ष तक गई, जो कि किसी भी छात्र के लिए एक शानदार शुरुआत है. MBA-HR (मानव संसाधन) की तो यहां का औसत पैकेज ₹19.02 लाख प्रति वर्ष रहा जबकि सबसे अधिक पैकेज ₹35.3 लाख सालाना था.
यह भी पढ़ें- Short Term Courses After 12th: कम समय और जल्दी जाॅब…12वीं के बाद इन शॉर्ट-टर्म कोर्स से मिलेगी बढ़िया सैलरी
इन टाॅप कंपनियों ने दिए जाॅब ऑफर (IIM Ranchi Placement 2025)
MBA (बिजनेस एनालिटिक्स) करने वाले छात्रों को भी अच्छे मौके मिले, उन्हें औसतन ₹19.87 लाख प्रति वर्ष का पैकेज और अधिकतम ₹27.93 लाख सालाना का ऑफर मिला. IIM रांची के प्लेसमेंट सेल में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियों में Amazon, ICICI Securities, Vedanta, American Express, UltraTech जैसी जानी-मानी कम्पनियां शामिल रहीं. इन कंपनियों ने मार्केटिंग, फाइनेंस, ऑपरेशंस, कंसल्टिंग आदि फील्ड में नौकरियां दीं. IIM रांची का यह रिकॉर्ड दिखाता है कि यहां से पढ़ाई करने के बाद छात्रों के पास शानदार करियर की शुरुआत होती है.
IIM रांची प्लेसमेंट 2025 रिपोर्ट (IIM Ranchi Placement 2025)
IIM रांची के अलग-अलग एमबीए कोर्सेज के लिए प्लेसमेंट 2025 रिपोर्ट इस प्रकार है-
कोर्स का नाम | सबसे ज्यादा पैकेज (LPA) | औसत पैकेज (LPA) |
एमबीए (MBA) | ₹50.39 लाख सालाना | ₹19.29 लाख |
एमबीए – एचआर (HR) | ₹35.30 लाख सालाना | ₹19.02 लाख |
एमबीए – बीए (BA) | ₹27.93 लाख सालाना | ₹19.86 लाख. |
डायरेक्टर ने छात्रों को दी बधाई (IIM Ranchi Placement 2025)
संस्थान के प्लेसमेंट रिकाॅर्ड को देखकर डायरेक्टर प्रोफेसर दीपक कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों को बधाई दी. उन्होंने आईआईएम के एक्सिलेंस की भी सराहाना की. छात्रों के जाॅब ऑफर की जानकारी के दौरान डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर तनुश्री दत्ता, प्रोफेसर राजीव और प्रोफेसर वरुण ने एमबीए कोर्सेज और एजुकेशन में डिजिटल लर्निंग और ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में भी बताया. इस दौरान कम्युनिकेशन मैनेजर नभोनील बिश्वास, एडमिनिस्ट्रेटिव एसोसिएट अभिषेक रॉय व अन्य मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- Ceasefire Meaning: सीजफायर का अर्थ क्या है और क्यों होता है? समझें विस्तार से