IIM Student Interview: आज जब कोई महिला करियर में आगे बढ़ रही है तो उसे प्रोत्साहित किया जाता है लेकिन मामले ऐसे ट्रेंडिंग में आ जाते हैं जो सोचने पर मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ IIM कोझिकोड से एमबीए कर चुकीं प्रज्ञा (Pragya) के साथ. उन्होंने मार्केटिंग में 11 साल का अनुभव हासिल किया, कई कंपनियों का रेवेन्यू बढ़ाया और नेतृत्व की अहम भूमिकाएं निभाईं. फिर भी जब वह एक कंज्यूमर ब्रांड की CMO (चीफ मार्केटिंग ऑफिसर) की पोस्ट के लिए इंटरव्यू देने गईं, तो उनसे हैरान करने वाले सवाल पूछे गए. उनकी कहानी अब सोशल मीडिया पर वायरल है. आइए विस्तार से इस इंटरव्यू की कहानी (IIM Student Interview) जानें.
संबंधित खबर
और खबरें