IIT BHU Placement 2025: आईआईटी बीएचयू में टूटा प्लेसमेंट रिकॉर्ड, हाईएस्ट पैकेज 2.2 करोड़ का

IIT BHU Placement 2025: IIT BHU में प्लेसमेंट ड्राइव जारी है और अब तक 1177 छात्रों को प्लेसमेंट मिल गया है, साथ ही इस बार का अब तक का हाईएस्ट पैकेज 2 करोड़ से ज्यादा का हुआ है.

By Kashaf Ara | March 22, 2025 10:27 AM
an image

IIT BHU Placement 2025: आईआईटी बीएचयू में 1 मार्च तक 1177 छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है, जिसमें प्री-प्लेसमेंट भी शामिल है। साथ ही, आपको बता दें कि 445 छात्रों को पेड इंटर्नशिप का ऑफर भी मिल चुका है। इस बार पेड इंटर्नशिप में मिलने वाला स्टाइपेंड अब तक का सबसे अधिक है, जिसमें छात्रों को प्रति माह 5 लाख रुपये तक का स्टाइपेंड मिल रहा है. यही नहीं, आईआईटी बीएचयू में अब तक हुए प्लेसमेंट में सालाना अधिकतम पैकेज 2 करोड़ 20 लाख रुपये का रहा है, जबकि औसत पैकेज 22 लाख रुपये प्रति वर्ष है. साथ ही आपको बता दें कि औसतन इंटर्नशिप स्टाइपेंड एक लाख 24 हजार रूपये है.

1500 से ज्यादा छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

दिसंबर में शुरू हुए प्लेसमेंट ड्राइव में 100 से ज्यादा छात्रों को एक करोड़ रुपये का पैकेज मिला है. इस सत्र का प्लेसमेंट ड्राइव 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. साथ ही, आपको बता दें कि आईआईटी में प्लेसमेंट के लिए 1500 से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें बीटेक, एमटेक और आईडीडी के छात्र शामिल हैं. प्लेसमेंट में 250 से ज्यादा राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने छात्रों को ऑफर दिए हैं.

डीआरडीओ से मिला प्रोजेक्ट

28 दिनों में, आईआईटी बीएचयू को फरवरी में चार नए पेटेंट मिले हैं और इसी महीने संस्थान ने 10 नए पेटेंट फाइल किए हैं. इन पेटेंट्स में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोकेमिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोजेक्ट शामिल हैं. साथ ही, 393 परियोजनाओं पर परीक्षण और परामर्श कार्य शुरू हो चुका है. इसके अलावा, आईआईटी को सात नए प्रोजेक्ट मिले हैं, जिनमें डीआरडीओ का प्रोजेक्ट भी शामिल है. इसके साथ ही, पांच करोड़ 23 लाख 75 हजार रुपये की फंडिंग के साथ नए प्रोजेक्ट मिले हैं, जिन्हें आईआईटी को तीन साल में पूरा करना होगा.इसके अलावा, अडानी और आईसीएमआर ने भी अपने प्रोजेक्ट दिए हैं.

हर महीने IIT से फाइल होते है इतने पेटेंट

आईआईटी बीएचयू में प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद संबंधित प्रोफेसर द्वारा पेटेंट फाइल किया जाता है. आपको बता दें कि आईआईटी से हर साल 8 से 10 पेटेंट फाइल किए जाते हैं. कई प्रोजेक्ट ऐसे भी हैं, जिन्हें चार से पांच साल का पेटेंट मिला है. फरवरी की बात करें तो आईआईटी को मिले चार पेटेंट में से दो 2019, 2020 और 2023 में फाइल किए गए थे. इनमें शामिल हैं:

  • पानी के नमूनों में आर्सेनाइट का पता लगाने और उपकन्वर्टिंग प्लेटफॉर्म तैयार करने की विधि
  • कोलाईडल क्वांटम डॉट्स आधारित लो सेंसिटिव फील्ड इफेक्ट ट्रांजिस्टर
  • बैक्टीरिया कोशिकाओं को निष्क्रिय करने वाला थ्री-इलेक्ट्रोड सिस्टम
  • अल्ट्रा-स्पेस मैट्रिक्स कन्वर्टर के साथ सहायक शूट-थ्रू स्विच

Also read :Bihar Board 12th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द यहां, सबसे पहले ऐसे चेक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version