IIT Colleges: भारत का एकमात्र राज्य जहां एक नहीं बल्कि दो आईआईटी हैं, जानें पूरी जानकारी

IIT colleges: भारत का एकमात्र राज्य जहां एक नहीं बल्कि दो IIT हैं. अगर आप इंजीनियरिंग के लिए IIT में एडमिशन लेना चाहते हैं तो यहां दी गई IIT की लिस्ट देखें.

By Kashaf Ara | March 2, 2025 4:42 PM
an image

IIT Colleges: भारत का एकमात्र राज्य जहां एक नहीं बल्कि दो आईआईटी हैं, जानें पूरी जानकारी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में दाखिला पाना हर इंजीनियरिंग छात्र का सपना होता है. हालांकि, कम सीटें और कठिन प्रवेश परीक्षा के कारण कई छात्र दाखिला नहीं ले पाते हैं. भारत में आईआईटी कॉलेजों की बात करें तो ज्यादातर राज्यों में एक ही आईआईटी है, लेकिन एक राज्य ऐसा भी है जहां दो आईआईटी मौजूद हैं.

हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश की जहां दो आईआईटी हैं, एक आईआईटी कानपुर और दूसरा आईआईटी बीएचयू. साथ ही आपको बता दें कि पहले सिर्फ बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ही एक अलग संस्थान था लेकिन बाद में इसे आईआईटी बीएचयू बना दिया गया. उत्तर प्रदेश (यूपी) देश का एकमात्र राज्य है जहां दो आईआईटी हैं.

देश में आईआईटी की कुल संख्या

भारत देश में  कुल 23 IIT मौजूद है यह एक उच्च शिक्षण संस्थान है जहां हर इंजीनियरिंग विद्यार्थी अपना दाखिला कराना चाहते हैं साथ ही आपको बता दें कि ये एक स्वायत्त शैक्षणिक उच्च शिक्षण संस्थान है जो 1961 के प्रौद्योगिकी संस्थान अधिनियम के तहत आता है .इन संस्थानों का राष्ट्रीय महत्व संस्थान घोषित कर दिया गया है इन कॉलेजों में दाखिला कराना अत्यंत मुश्किल है.

Prabhat Khabar Premium Story: झारखंड में परीक्षाओं में धांधली को लेकर केंद्र से भी सख्त कानून, फिर भी थमने का नाम नहीं ले रहे पेपर लीक के मामले

IIT Colleges: ये हैं भारत के टॉप 10 आईआईटी

ये हैं भारत के टॉप 10 IIT जहां हर इंजीनियरिंग स्टूडेंट एडमिशन लेने का सपना देखता है. साथ ही, इस कॉलेज में एडमिशन पाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन अपनी मेहनत और संघर्ष की बदौलत सबकुछ आसान हो सकता है. नीचे देखें टॉप 10 IIT की लिस्ट.

  • आईआईटी मद्रास
  • आईआईटी बॉम्बे
  • आईआईटी दिल्ली
  • आईआईटी कानपुर
  • आईआईटी खड़गपुर
  • आईआईटी रुड़की
  • आईआईटी गुवाहाटी
  • आईआईटी हैदराबाद
  • एनआईटी तिरुचिपल्ली
  • एनआईटी कर्नाटक

आईआईटी में प्रवेश कैसे प्राप्त करें?

जेईई मेन और जेईई एडवांस परीक्षा पास करें. शॉर्टलिस्ट होने के बाद काउंसलिंग में शामिल हों. काउंसलिंग में विकल्प भरें और सीट आवंटन का इंतज़ार करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version