IIT कानपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी बने BHU के नए कुलपति, यहां से पढ़े और कई Post पर कर चुके काम
IIT कानपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) का नया कुलपति (BHU New Vice-Chancellor) नियुक्त किया गया है. वे पहले IIT रुड़की, IIT मंडी और शिमला संस्थानों में निदेशक जैसे अहम पदों पर काम कर चुके हैं. जानें उनकी प्रोफाइल, शिक्षा और अनुभव से जुड़ी खास बातें यहां.
By Shubham | July 31, 2025 6:29 PM
BHU New Vice-Chancellor: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) के नए कुलपति के रूप में IIT कानपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी (Ajit Kumar Chaturvedi) की नियुक्ति की गई है. शिक्षा मंत्रालय ने यह घोषणा 25 जुलाई 2025 को की, जिसके तहत उन्हें तीन साल की अवधि या 70 वर्ष की आयु तक (जो भी पहले हो) के लिए नियुक्त किया गया है. प्रो चतुर्वेदी देश के प्रमुख तकनीकी संस्थानों में लंबे अनुभव वाले शिक्षाविद् हैं. यह नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा BHU की विजिटर की भूमिका में की गई है. आइए जानें उनके बारे में यहां विस्तार से.
BHU New Vice-Chancellor: प्रो अजीत कुमार चतुर्वेदी के बारे में
रिपोर्ट्स के मुताबिक, BHU New Vice-Chancellor ने BTech, MTech और PhD की पढ़ाई IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में की है. उनका शोध क्षेत्र कम्युनिकेशन सिस्टम और वायरलेस कम्युनिकेशन है. वह 2008 में दूरसंचार विभाग की उस समिति के सदस्य रहे हैं जिसने टेलीकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम देने के लिए मानक तैयार किए थे.
प्रो सुधीर के जैन का कार्यकाल पूरा होने के बाद, BHU के रेक्टर प्रो संजय कुमार ने जनवरी 2025 से कार्यवाहक कुलपति का पद संभाला था. अब प्रो अजीत कुमार चतुर्वेदी इस पद को स्थायी रूप से संभालेंगे और विश्वविद्यालय की नीतियों व शोध को नई दिशा देने की जिम्मेदारी लेंगे.