Indian Air Strike on POK: एयर स्ट्राइक कब की जाती है? बालाकोट से ऑपरेशन सिंदूर तक…ऐसा है इतिहास

Indian Air Strike on POK: भारतीय एयर स्ट्राइक का इतिहास बालाकोट से ऑपरेशन सिंदूर तक पहुंच चुका है. जब दुश्मन सीमा पार से आतंक फैलाता है, तब भारत जवाबी कार्रवाई के तहत एयर स्ट्राइक करता है. पहली बार 2019 में बालाकोट में हमला हुआ और 2025 में पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक दोहराई गई.

By Shubham | May 9, 2025 10:04 PM
an image

Indian Air Strike on POK in Hindi: भारत ने 7 मई 2025 को POK में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. भारत की एयर स्ट्राइक का इतिहास देश की सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ मजबूत जवाब का प्रतीक है. पहली बड़ी एयर स्ट्राइक 26 फरवरी 2019 को बालाकोट में की गई थी जो पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में थी. इस कार्रवाई ने आतंक के खिलाफ भारत की नीति को साफ किया. इसके बाद 2025 में ऑपरेशन ‘सिंदूर’ लॉन्च किया गया, जिसमें PoK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. ये ऑपरेशन भारत की बढ़ती सैन्य ताकत और निर्णायक कार्रवाई का उदाहरण हैं. छात्रों को एयर स्ट्राइक का इतिहास और इसके बारे में विस्तार से समझना चाहिए क्योंकि इससे जुड़े प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं. इसलिए एयर स्ट्राइक (Indian Air Strike on POK) के बारे विस्तार से.

एयर स्ट्राइक कब की जाती है? (Indian Air Strike on POK in Hindi)

  • जब आतंकी हमले का जवाब देना होता है
  • दुश्मन देश की सीमा में घुसपैठ रोकनी होती है
  • आतंकवादी ठिकानों को खत्म करना होता है.

यह भी पढ़ें- Sofia Qureshi Education Qualification: सोफिया कुरैशी ने कौन-सी पढ़ाई की है? Indian Army में ऐसे हुई थी एंट्री

एयर स्ट्राइक का इतिहास क्या है? (History of Air Strike in Hindi)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, “एयर स्ट्राइक” (Air Strike) का मतलब होता है जब लड़ाकू विमान से दुश्मन के ठिकानों पर बम या मिसाइल दागे जाते हैं. यह तरीका सबसे पहले 1911 में इटली ने अपनाया था, जब उन्होंने लीबिया में विमान से बम गिराए. इसके बाद प्रथम विश्व युद्ध में इस शब्द का ज्यादा इस्तेमाल हुआ. आज के समय में एयर स्ट्राइक आतंकवाद के खिलाफ और युद्ध की रणनीति के रूप में बड़े स्तर पर इस्तेमाल की जाती है.

यह भी पढ़ें- India Pak Nuclear Power: परमाणु हमला आसान नहीं…माननी होती हैं ये शर्तें, दोनों देश हैं ‘परमाणु शक्ति’

बालाकोट एयर स्ट्राइक 2019 (Balakot Air Strike)

14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे. इसके जवाब में 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस हमले में भारतीय फाइटर जेट्स ने एलओसी पार कर आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप को तबाह कर दिया. यह 1971 के बाद पहली बार था जब भारत ने इस तरह पाकिस्तान के भीतर जाकर कार्रवाई की.

ऑपरेशन सिंदूर 2025 (Operation Sindoor on POK)

7 मई 2025 की सुबह भारत ने एक और बड़ी एयर स्ट्राइक की. यह हमला कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद किया गया. इस बार भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. सेना ने साफ कहा कि इस कार्रवाई में सिर्फ आतंकियों के अड्डों को टारगेट किया गया है.

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: भारत की कार्रवाई जिम्मेदाराना…अमेरिका में दूतावास ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: नहीं थकता PM मोदी का ये ‘दाहिना हाथ’…80 की उम्र में पाकिस्तान में तबाही मचा रहे NSA

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version