Indian Coast Guard Day 2025 : इंडियन कोस्ट गार्ड में बनें नाविक, 300 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन 

देश के समुद्री हितों की रक्षा करनेवाले कर्मियों की वीरता और सेवा को नमन करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 1 फरवरी को भारतीय तटरक्षक दिवस मनाया जाता है. आप अगर इंडियन कोस्ट गार्ड में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके पास नाविक के 300 पदों पर आवेदन करने का है मौका...

By Prachi Khare | February 1, 2025 12:21 PM
an image

Indian Coast Guard Day 2025 : देश सेवा के साथ करियर की दिशा में आगे बढ़ने का जज्बा रखनेवाले युवाओं को भारतीय तटरक्षक (इंडियन कोस्ट गार्ड) समुद्री सुरक्षा, नौसेना सहायता और आपातकालीन प्रतिक्रिया में योगदान देने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है. वर्ष 1977 में स्थापित भारतीय तटरक्षक बल एक महत्वपूर्ण सुरक्षा बल है, जो भारतीय सेना और नौसेना के साथ मिलकर समुद्री सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए कार्य करता है. यह संगठन नियमित रूप से विभिन्न पदों के लिए भर्ती करता है, जिसमें करियर के कई अवसर उपलब्ध होते हैं. हाल में इंडियन कोस्ट गार्ड ने भारतीय पुरुष उम्मीदवारों से नाविक पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.

नाविक के 300 पदों पर है आवेदन का मौका

नोटिफिकेशन के मुताबिक नाविक के कुल 300 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इनमें सबसे अधिक 260 पद नाविक (जनरल ड्यूटी) के हैं. वहीं नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के 40 पद हैं. आरक्षित पदों का विवरण इंडियन कोस्ट गार्ड की वेबसाइट में उपलब्ध नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.

आवेदन के लिए योग्यता

नाविक (जनरल ड्यूटी) : काउंसिल ऑफ बोर्ड फॉर स्कूल एजुकेशन (सीओबीएसई) से मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैथ्स एवं फिजिक्स के साथ बारहवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) : इस ब्रांच के लिए अभ्यर्थी का सीओबीएसई से मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें : UPSC CSE Prelims 2025 : सफलता की ओर बढ़ाएं कदम, मजबूत रणनीति के साथ करें तैयारी

आयु सीमा

नाविक पदों के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम एवं 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, यानी उम्मीदवार का जन्म 1 सितंबर, 2003 से पहले और 31 अगस्त, 2007 के बाद न हुआ हो. अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को पांच वर्ष एवं अन्य पिछड़े वर्गों के उम्मीदवारों के तीन वर्ष की छूट दी जायेगी.

चयन प्रक्रिया

चार चरणों की चयन प्रक्रिया में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जायेगी और उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी, जिसमें पांच सेक्शन होंगे. नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के लिए सेक्शन-I देना होगा, जिसमें दसवीं के पाठ्यक्रम से मैथ्स, साइंस, इंग्लिश, रीजनिंग एवं जीके पर केंद्रित प्रश्न पूछे जायेंगे.

नाविक (जनरल ड्यूटी) के लिए सेक्शन I, II की लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा, जिसमें सेक्शन I के उपरोक्त विषयों के अलावा सेक्शन II में 12वीं स्तर के मैथ्स एवं फिजिक्स विषय के प्रश्न होंगे. टेस्ट के पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी के साथ ही चयन के अगले तीन चरणों के बारे में जानने के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड की वेबसाइट देखें.  

ऐसे करें आवेदन  

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक भर्ती पोर्टल joinindiancoastguard.cdac.in पर एक्टिव किये जाने वाले लिंक से संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 22 फरवरी, 2025.  
आवेदन शुल्क : उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा.  
अन्य जानकारी के लिए देखें :  https://joinindiancoastguard.cdac.in

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version