Infosys scholarship : इंफोसिस फाउंडेशन एसटीईएम स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 के लिए करें आवेदन

साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एवं मैथ्स की छात्राएं ग्रेजुएशन करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम (एसटीईएम) स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम का सहयोग प्राप्त कर सकती हैं. जानें इस स्कॉलरशिप के बारे में विस्तार से...

By Prachi Khare | July 16, 2025 5:12 PM
an image

Infosys Scholarship : इंफोसिस फाउंडेशन ने एसटीईएम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) में स्नातक करने की इच्छुक छात्राओं से इंफोसिस फाउंडेशन स्टेम (एसटीईएम) स्टार्स स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025–26 के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है.

आप कर सकती हैं स्कॉलरशिप के लिए आवेदन

मान्यताप्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करनेवाली भारतीय छात्राएं इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकती हैं. छात्रा ने एसटीईएम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स) से संबंधित स्नातक प्रोग्राम के प्रथम वर्ष में दाखिला ले लिया हो. इसके साथ ही, जो छात्राएं द्वितीय वर्ष के बीआर्क या पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड/ड्यूल डिग्री कोर्स कर रही हैं, वे भी आवेदन की पात्र हैं. आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 8,00,000 रुपये या उससे कम होनी चाहिए.

नोट : वे छात्राएं जो इंजीनियरिंग और मेडिकल पाठ्यक्रमों में सरकारी कॉलेजों में प्रवेश ले रही हैं, जो एनआईआरएफ रैंकिंग में शामिल नहीं हैं, वे भी आवेदन कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें : IBPS recruitment 2025 : आईबीपीएस ने मांगे स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 1007 पदों पर आवेदन

स्कॉलरशिप

चयनित छात्राओं को कोर्स के दौरान प्रतिवर्ष 1,00,000 रुपये तक की स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी, जो उनकी वास्तविक आवश्यकताओं के अनुसार दी जायेगी. स्कॉलरशिप के तहत ट्यूशन फीस, अध्ययन सामग्री और रहने का खर्च कवर होगा. यह स्कॉलरशिप अधिकतम चार वर्षों तक की अवधि के लिए प्रदान की जायेगी.

आवश्यक दस्तावेज

इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करनेवाली छात्रों को निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी-

  • हाल की पासपोर्ट साइज फोटो.
  • जेईई मेन/ सीईटी/ नीट का स्कोरकार्ड एवं 12वीं की मार्कशीट और उत्तीर्ण प्रमाण पत्र.
  • सरकारी पहचान पत्र (जैसे-आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, राशन कार्ड आदि).
  • वर्तमान वर्ष के प्रवेश का प्रमाण (जैसे-शुल्क रसीद, प्रवेश पत्र, संस्थान का पहचान पत्र या बोनाफाइड प्रमाण पत्र).
  • पारिवारिक आय का प्रमाण पत्र, जो संबंधित सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी हो/ बीपीएल कार्ड / आयुष्मान भारत कार्ड या समकक्ष.
  • पिछले 6 महीनों के बिजली बिल, अतिरिक्त सहायक दस्तावेज के रूप में.
  • शैक्षणिक खर्चों की रसीदें.
  • आवेदक के बैंक खाते का विवरण (बैंक पासबुक की कॉपी या कैंसिल चेक).

ऐसे करें आवेदन

निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाली छात्राएं इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 15 सितंबर, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.buddy4study.com/page/infosys-stem-stars-scholarship

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version