INI CET 2025 Counselling: एम्स ने जारी किया पहला सीट आवंटन परिणाम, इन डॉक्युमेंट्स के साथ करें रिपोर्टिंग

INI CET 2025 Counselling: AIIMS ने INI CET 2025 के तहत मेडिकल पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए राउंड-1 सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है. सीट स्वीकार करने की अंतिम तिथि 30 जून है. आवंटित उम्मीदवारों को जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ कॉलेज में रिपोर्ट करना अनिवार्य है.

By Pushpanjali | June 26, 2025 3:46 PM
an image

INI CET 2025 Counselling: मेडिकल स्नातकोत्तर कोर्सेज में दाखिले का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत की खबर है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने एमडी, एमएस, डीएम, एमसीएच और एमडीएस पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए INI CET 2025 राउंड-1 सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है.

30 जून तक करें सीट स्वीकार

जिन उम्मीदवारों को राउंड-1 में सीट आवंटित हुई है, उन्हें 30 जून 2025 तक अपनी सीट को स्वीकार करना अनिवार्य है. आवंटन लिस्ट में उम्मीदवार का रोल नंबर, समग्र रैंक, श्रेणी, PWD स्टेटस, कोर्स व संस्थान का नाम शामिल है. जिन उम्मीदवारों को पहले राउंड में सीट नहीं मिली है, वे दूसरे राउंड की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.

दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज

एडमिशन के समय छात्रों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज संबंधित संस्थान में जमा करने होंगे, जिनमें शामिल हैं:

  • ऑफर लेटर और आवंटन पत्र
  • INI CET पंजीकरण पर्ची और एडमिट कार्ड
  • एमबीबीएस/बीडीएस की सभी मार्कशीट्स
  • डिग्री प्रमाण पत्र और इंटर्नशिप का सर्टिफिकेट
  • स्थायी/अनंतिम मेडिकल/डेंटल काउंसिल पंजीकरण
  • जन्म प्रमाण पत्र या हाई स्कूल की मार्कशीट
  • आरक्षण संबंधित प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/EWS/PWD)
  • कोई अन्य आवश्यक दस्तावेज जो संस्थान मांग सकता है

ऐसे करें परिणाम चेक

  1. aiimsexams.ac.in पर जाएं
  2. Academic Courses’ टैब पर क्लिक करें
  3. INI CET (MD/MS/MCh/DM) लिंक पर क्लिक करें
  4. ‘INI CET 2025 Round-1 Seat Allotment Result’ लिंक खोलें
  5. PDF डाउनलोड करें और अपना नाम व विवरण जांचें.

यह भी पढ़ें- Essay Topics For UPSC in Hindi: यूपीएससी Essay Writing में 130+ स्कोर चाहिए? तो ये 50 निबंध टॉपिक्स हैं महत्वपूर्ण

यह भी पढ़ें- School of Kings: 10000000 से भी ज्यादा फीस! दुनिया का सबसे महंगा स्कूल, मौसम के हिसाब से बदलता है डिजाइन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version