बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू, एग्जाम सेंटर में एंट्री से पहले हो रही परीक्षार्थियों की तलाशी

Bihar: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुताबिक, इस साल 12वीं की परीक्षा में सभी संकायों में 12.92 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें से 6.41 लाख से अधिक छात्राएं शामिल हैं.

By Prashant Tiwari | February 1, 2025 11:25 AM
an image

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई. परीक्षार्थियों के लिए पटना समेत सभी जिलों में 1677 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करवाने को लेकर मुकम्मल व्यवस्था की गई है.

12वीं की परीक्षा में 12.92 लाख परीक्षार्थी शामिल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मुताबिक, इस साल 12वीं की परीक्षा में सभी संकायों में 12.92 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें से 6.41 लाख से अधिक छात्राएं शामिल हैं. शनिवार को सुबह 9.30 बजे से परीक्षा शुरू हो गई है. पहली पाली में जीव विज्ञान और दर्शनशास्त्र की परीक्षा ली जा रही है, जबकि दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से अर्थशास्त्र की परीक्षा ली जाएगी.  

परीक्षा केंद्रों पर कराई जा रही वीडियोग्राफी 

बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए कई तरह के दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे. परीक्षा केंद्र के अंदर पेन और पानी की बोतल के अलावा कुछ भी ले जाने की इजाजत नहीं है.  सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जा रही है. परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है. परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नौ बजे बंद हो गया परीक्षा केंद्र का मुख्य दरवाजा

परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले प्रवेश करना शुरू हो गया, जबकि नौ बजे परीक्षा केंद्र का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया गया. नौ बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई है. पटना में 85 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 75 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. पटना सहित सभी जिलों में चार मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटर की परीक्षा 15 फरवरी तक चलेगी.

इसे भी पढ़ें:  2 फरवरी को बांका जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, जिले को देंगे मेडिकल कॉलेज की सौगात 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version