Internshala GSIF 2025 : इंटर्नशाला कर रहा ग्रैंड समर इंटर्नशिप फेयर का आयोजन, आप 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
देश के प्रमुख करियर-टेक प्लेटफॉर्म इंटर्नशाला ने अपने वार्षिक ग्रैंड समर इंटर्नशिप फेयर (जीएसआईएफ) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जानें विस्तार से...
By Prachi Khare | March 21, 2025 5:19 PM
Internshala GSIF 2025 : इंटर्नशाला, ग्रैंड समर इंटर्नशिप फेयर 2025 का आयोजन कर रहा है. इस फेयर में छात्रों के लिए 35,000 से अधिक इंटर्नशिप के मौके उपलब्ध हैं, जिनका उद्देश्य उन्हें शीर्ष कंपनियों के साथ व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान कराना है. इस पहल के तहत शीर्ष ब्रांड, स्टार्टअप, एसएमई और बड़े उद्यमों समेत कई कंपनियां विशेष इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर रही हैं. इनमें ब्लिंकिट, फोनपे, कल्टफिट, कार्स24, वेकफिट, ऑडी, ओयो, पैसाबाजार, रेडियो मिर्ची, बिगबास्केट और कई नाम शामिल हैं. विभिन्न क्षेत्रों के छात्र इस फेयर का हिस्सा बनने के लिए 31 मार्च, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
विभिन्न क्षेत्र के छात्रों के लिए हैं मौके
छात्र अपने कौशल और रुचि के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये इंटर्नशिप मार्केटिंग, लॉ, अकाउंटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, वेब डेवलपमेंट, पायथन डेवलपमेंट, कंटेंट राइटिंग, सेल्स, ह्यूमन रिसोर्स, बिजनेस डेवलपमेंट, सोशल मीडिया मार्केटिंग, डेटा एनालिटिक्स, ऑपरेशन, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, ग्राफिक डिजाइन, वीडियो एडिटिंग, प्रोग्रामिंग एवं फाइनेंस सहित कई क्षेत्रों में कार्यानुभव प्राप्त करने के अवसर प्रदान करती हैं.
इस कैंपेन के माध्यम से चयनित उम्मीदवार प्रतिमाह 60,000 रुपये तक कमा सकते हैं. स्टाइपेंड के अलावा इंटर्न को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने पर एक प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा.
सभी छात्र कर सकते हैं आवेदन
यह इंटर्नशिप सभी छात्रों के लिए खुली हैं, चाहे वे फ्रेशर हों और इंटर्नशिप के पहले अवसर की तलाश कर रहे हों या जिनके पास पहले से अनुभव है और वे अपने रिज्यूमे को मजबूत करना चाहते हैं. छात्र अलग-अलग कार्य मॉडल में इंटर्नशिप तलाश सकते हैं. इन इंटर्नशिप फेयर में छात्रों को इन-ऑफिस, वर्चुअल और पार्ट-टाइम काम करने का मौका मिलेगा, जिससे उनके लिए अपनी पसंद और शेड्यूल से मेल खाने वाले अवसर ढूंढना आसान होगा.