IP University : आईपी यूनिवर्सिटी फरवरी की पहली तारीख से 2025 के लिए शुरू करेगी एडमिशन प्रोसेस

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने 2025-26 सत्र के लिए दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है. जानें विस्तार से...

By Preeti Singh Parihar | January 30, 2025 3:39 PM
an image

IP University : गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) 1 फरवरी, 2025 से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन एवं पीएचडी प्रोग्राम के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. यूनिवर्सिटी ने 2025-26 सत्र के लिए दाखिले का शेड्यूल जारी कर दिया है. आईपीयू 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए विश्वविद्यालय और 106 संबद्ध कॉलेजों में 40,000 से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा.

शुरू किये गये नये पाठ्यक्रम

आईपी यूनिवर्सिटी नये अकादमिक सत्र में कुछ नये पाठ्यक्रम भी शुरू करने जा रही है. इनमें मॉलिक्यूलर डायग्नोस्टिक्स, माइक्रोबायोलॉजी में एमएससी, बीपीटी, तीन वर्षीय एलएलबी प्रोग्राम, एप्लाइड जियोइंफॉर्मेटिक्स और रेडियोलॉजिकल फिजिक्स में पीजी डिप्लोमा आदि शामिल हैं. इस वर्ष विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रोग्राम्स में  लगभग 250 अतिरिक्त सीटें जोड़ी गयी हैं, हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में यह संख्या बहुत कम है. पिछले वर्ष 1600 नयी सीटें जोड़ी गयी थीं.

सीयूईटी से भी बनेगा प्रवेश का रास्ता

यह यूनिवर्सिटी 20 ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं 18 पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में सीयूईटी स्कोर का उपयोग रिक्त सीटों को भरने के लिए किया जायेगा. इसके अलावा, विश्वविद्यालय के स्कूलों में एकल बालिका उम्मीदवारों के लिए प्रति कार्यक्रम एक सीट आरक्षित है और प्रत्येक प्रोग्राम  में 2 प्रतिशत तक सीटें खेल कोटा के तहत आवंटित की जायेंगी.

कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के बारे में जानें

आईपीयू के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) का आयोजन 26 अप्रैल से 18 मई के बीच होगा. कुल 52 सीईटी आयोजित की जायेंगी, जिनमें एमबीए, एलएलबी, एलएलएम में दाखिले होंगे. एडमिशन के लिए काउंसलिंग 1 मई से शुरू होगी. अन्य कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन काउंसलिंग 2 जून से शुरू होगी. कोर्स, प्रवेश व आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट में जारी आधिकारिक शेड्यूल को देख सकते हैं. 

इसे भी पढ़ें : Weekly Current Affairs 2025 : पढ़ें 23 से 29 जनवरी तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version