ISC Exam postpone: आईएससी की केमिस्ट्री परीक्षा पोस्टपॉन, जारी हुई नई तारीख
ISC Exam postpone: आईएससी ने केमिस्ट्री परीक्षा के पोस्टपॉन होने को लेकर नोटिस जारी किया है. काउंसिल द्वारा अब यह पेपर 21 मार्च को कराया जाएगा.
By Neha Singh | February 26, 2024 2:21 PM
ISC Exam postpone: आईएससी परीक्षा का केमिस्ट्री पेपर की परीक्षा पोस्टपॉन हो गई है. इसकी वजह पेपर लीक होना बताया जा रहा है. आईएससी ने इसे लेकर नोटिस जारी किया है.आइएससी की सिटी कोऑर्डिनेटर माला मेहरा का कहना है कि काउंसिल से आज सोमवार को 12वीं केमिस्ट्री के पेपर स्थगित करने की सूचना आई है. पेपर लीक है या नहीं इसकी पुष्टि अब तक नहीं हुई है. दिल्ली से परीक्षा स्थगित करने की सूचना आई है जिसमें स्थानीय स्तर का कोई योगदान नहीं है. काउंसिल द्वारा अब यह पेपर 21 मार्च को कराया जाएगा.
ISC Exam postpone: दोबारा होगी परीक्षा
सोमवार को होने वाली आइएससी (Indian council of certificate)की 12वीं केमिस्ट्री परीक्षा रद्द हो गई है अब यह परीक्षा 21 मार्च को दोबारा कराई जाएगी. केमिस्ट्री की परीक्षा सोमवार को 2:00 बजे से होने वाली थी लेकिन उससे पहले पेपर रद्द करने की सूचना आई है. कुछ परीक्षा केंद्रो के प्रधानाध्यापकों ने यह कहा है कि पेपर लीक हो गया है लेकिन इसकी पुष्टि काउंसिल की तरफ से नहीं की गई है.काउंसिल ने परीक्षा स्थगित करने की सूचना दी है और यह परीक्षा 21 मार्च को करने के लिए कहा है.
ISC Exampostpone:निगरानी में रखा जाता है पेपर
26 फरवरी को होने वाली परीक्षा अब 21 मार्च को होगी. आईएससी का प्रश्न पत्र बैंक में सुरक्षित रखा जाता है परीक्षा के दिन केंद्र व्यवस्थापक और अन्य शिक्षक की निगरानी में यह परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाया जाता है.परीक्षा के 1 घंटे पहले काउंसिल से पेपर स्थगित करने की सूचना आने के बाद सभी परीक्षा केंद्र पर पेपर कैंसिल किया गया.