Randeep Hooda Education: जाट मूवी के ‘राणातुंगा’ कितने पढ़े-लिखे हैं? शानदार है एजुकेशन जर्नी
Randeep Hooda Education: रणदीप हुड्डा का एजुकेशन सफर बेहद दिलचस्प रहा है. हरियाणा से पढ़ाई की शुरुआत करने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाकर मार्केटिंग में ग्रेजुएशन और बिजनेस व ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में मास्टर्स किया. ‘जाट’ मूवी में राणातुंगा बने रणदीप की पढ़ाई भी उतनी ही दमदार है जितनी उनकी एक्टिंग.
By Shubham | April 14, 2025 7:37 PM
Randeep Hooda Education in Hindi: रणदीप हुड्डा एक बेहतरीन एक्टर हैं और वह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म “जाट” (Jaat) में अपने किरदार ‘राणातुंगा’ से खूब सराहना बटोरी है. उनका जन्म हरियाणा के रोहतक जिले के दसिया गांव में एक जाट परिवार में हुआ था. हालांकि बहुत कम लोग उनकी पढ़ाई के बारे में जानते होंगे. पढ़ाई के लिए वे ऑस्ट्रेलिया गए और वहां उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ कुछ काम भी किए. बाद में भारत आकर थिएटर से एक्टिंग की शुरुआत की. आइए जानते हैं कि रणदीप हुड्डा की शिक्षा (Randeep Hooda Education) और उनके बारे में विस्तार से.
रणदीप हुड्डा कितना पढ़े-लिखें है? (Randeep Hooda Education in Hindi)
रिसर्च और रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था. वर्तमान में वह एक फेमस एक्टर हैं. वह हिंदी फिल्मों के साथ कुछ इंग्लिश फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. रणदीप की शुरुआती पढ़ाई हरियाणा के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स, बोर्डिंग स्कूल (Randeep Hooda Education) से हुई है. इसके अलावा रणदीप ने ऑस्ट्रेलिया से मार्केटिंग में ग्रेजुएशन और बिजनेस व ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
ऐसे की थी फिल्मी करियर की शुरुआत (Randeep Hooda Education in Hindi)
भारत लौटने के बाद रणदीप हुड्डा एक एयरलाइन की मार्केटिंग टीम में काम करने लगे. हालांकि, थोड़े समय बाद उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू किया और साथ ही थिएटर में भी एक्टिंग करने लगे. एक प्ले की रिहर्सल के दौरान डायरेक्टर मीरा नायर की नजर उन पर पड़ी और यहीं से उनकी फिल्मों की शुरुआत हुई. रणदीप ने 2001 में फिल्म मानसून वेडिंग से एक्टिंग डेब्यू किया.