JAC 10th Result: बीते 4 सालों में सबसे खराब रहा इस साल का रिजल्ट, सिर्फ 90.39 छात्र-छात्राओं ने पायी सफलता

जैक बोर्ड का परीक्षा परिणाम में इस साल हल्की सी गिरावट देखने को मिली है. इस साल 90.39 छात्र-छात्राओं ने सफलता पायी है.

By Sameer Oraon | April 19, 2024 1:16 PM
an image

रांची : झारखंड में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया. इसमें गिरिडीह जिले के छात्र छात्राओं ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया. लेकिन अगर हम बीते साल से रिजल्ट की तुलना करें तो इस साल परीक्षा परिणाम में हल्की सी गिरावट देखने को मिली है. इस साल 90.39 छात्र-छात्राओं ने सफलता पायी है. जबकि बीते वर्ष 95.47 विद्यार्थियों ने सफलता पायी थी. इस वर्ष का परिणाम बीते 4 सालों में सबसे खराब रहा.

Also Read: JAC 10th Result 2024 Topper: एक बार फिर बेटियों ने बाजी मारी, 91.91 प्रतिशत छात्राएं सफल, ज्योत्सना ज्योति बनी टॉपर

बीते 7 सालों में कैसा रहा रिजल्ट

झारखंड में 10 वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम हर साल उतार चढ़ाव भरा रहा. लेकिन अगर हम बीते 7 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो हर साल लगातार रिजल्ट में सुधार देखने को मिला है. साल 2017 में केवल 67.83 विद्यार्थियों ने सफलता पायी थी. जबकि साल 2018 में केवल 59.56 छात्र-छात्राएं सफल हुए. उसी तरह साल 2019 में 70.81, 2020 में 75.07, 2021 में 95.95, 2022 में 95.78, 2023 में 95.47 विद्यार्थी सफल रहे.

टॉप 10 में हजारीबाग के छात्र-छात्राओं का रहा दबदबा

अगर हम टॉप 10 छात्र छात्राओं की बात करें तो उसमें हजारीबाग के छात्राओं ने अपना दबदबा कायम किया. इस जिले से तकरीबन 20 छात्र-छात्राओं ने टॉप 20 में अपनी जगह बनायी है. जबकि रांची जिले इस साल 15 वें स्थान पर है. बता दें कि गिरिडीह जिला साल दर साल अपना प्रदर्शन सुधार करता जा रहा है. बीते साल भी इस जिले का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version