JAC 12th Result 2025 OUT Soon: कल आ सकता है झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, jacresults.com पर देखें
JAC 12th Result 2025 OUT Soon: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) जल्द ही 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी करने वाला है. संभावना है कि रिजल्ट कल jacresults.com पर जारी कर दिया जाएगा. स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर से आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक ही लिंक से देख सकेंगे. रिजल्ट जारी होने की पुष्टि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी.
By Shubham | May 31, 2025 4:57 AM
JAC 12th Result 2025 OUT Soon in Hindi: झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. बोर्ड 31 मई से 2 जून 2025 के बीच रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि इस संबंध में अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्ट्रीम वाइज जारी किया जाएगा. रिजल्ट आने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. JAC 12th Result 2025 OUT Soon होने के बाद यहां आप चेक कर सकते हैं.
झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट कहां देखें? (JAC 12th Result 2025 OUT Soon)
रिजल्ट (JAC Board 12th Result 2025 OUT Soon) चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट इस प्रकार हैं-
यदि ऑफिशियल वेबसाइट खुल नहीं रही हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप एसएमएस या डिजिलॉकर से रिजल्ट पा सकते हैं. यहां रिजल्ट देखने का स्टेप बताया जा रहा है-
Digilocker App/Website: छात्रों को डिजिलॉकर पर भी रिजल्ट मिलेगा. इसके लिए पहले से रजिस्ट्रेशन जरूरी है.
SMS के माध्यम से: रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र एसएमएस से भी अपना स्कोर देख सकते हैं (फॉर्मेट बोर्ड द्वारा घोषित किया जाएगा).
थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स: जैसे indiaresults.com, results.gov.in पर भी रिजल्ट उपलब्ध हो सकता है.
JAC 12th Result 2025 OUT Soon: रिजल्ट के लिए ये जरूरी
रोल नंबर
रजिस्ट्रेशन नंबर
डेट ऑफ बर्थ (DOB)
JAC 12th Result 2025 OUT Soon: डिजिलाॅकर पर
सबसे पहले www.digilocker.gov.in पर जाएं या मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.
अगर पहले से अकाउंट नहीं है, तो मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करें.
लॉगिन करने के बाद ‘Issued Documents’ सेक्शन में जाएं.
‘Jharkhand Academic Council’ सेलेक्ट करें.
अब मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर और पासिंग ईयर भरें.