JAC 12th Result 2025: झारखंड में इंटर साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, जैक बोर्ड की क्या है तैयारी?
JAC 12th Result 2025: जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) बोर्ड द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया. अब सबकी निगाहें इंटरमीडिएट साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट पर टिकी हैं. 30 मई को इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. इसके बाद इंटर आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
By Guru Swarup Mishra | May 29, 2025 6:04 AM
JAC 12th Result 2025: रांची, राणा प्रताप-जैक बोर्ड की ओर से मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वर्ष 2025 की इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार जैक बोर्ड द्वारा 30 मई को इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किए जाने की संभावना है. इसके एक-दो दिन बाद इंटर (आर्ट्स) कला का रिजल्ट जारी किया जाएगा.
3,50,138 परीक्षार्थी हुए थे शामिल
जैक बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में लगभग 3,50,138 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसमें इंटर कला संकाय में 228832, साइंस में 99,131 तथा कॉमर्स में 22,175 विद्यार्थी शामिल हुए थे.
झारखंड बोर्ड की 10वीं का रिजल्ट 27 मई 2025 को जारी किया गया था. ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 91.71 रहा. जैक बोर्ड की ओर से जारी जिलावार लिस्ट में कोडरमा जिला अव्वल रहा. 10वीं में रांची का रिजल्ट 87.32 प्रतिशत रहा. ओवरऑल रिजल्ट में रांची झारखंड में 21वें स्थान पर रहा.