JAC Board 12th Result 2025 SMS Check: वेबसाइट हो गई स्लो! SMS से ऐसे पाएं झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
झारखंड बोर्ड (JAC) 12वीं का रिजल्ट 2025 जारी होने वाला है. इस दौरान अगर वेबसाइट स्लो है या खुल नहीं रही तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप सिर्फ एक SMS भेजकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यह तरीका बहुत ही आसान है. यहां आपको JAC Board 12th Result 2025 SMS Check करने के स्टेप्स बताए जा रहे हैं.
By Shubham | May 31, 2025 10:46 AM
JAC Board 12th Result 2025 SMS Check: झारखंड बोर्ड (JAC) 12वीं कक्षा का रिजल्ट 2025 आज यानि 31 मई 2025 को जारी होने वाला है. कई बार रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट स्लो या क्रैश हो सकती है और इससे छात्र-छात्राओं को रिजल्ट देखने में परेशानी होती है. ऐसे में झारखंड बोर्ड ने SMS के जरिए रिजल्ट चेक करने की सुविधा भी दी है. यहां आप JAC Board 12th Result 2025 SMS Check करने के स्टेप्स देख सकते हैं.
SMS से रिजल्ट कैसे चेक करें? (JAC 12th Result 2025 SMS Check)
अगर आपको इंटरनेट स्लो लग रहा है या वेबसाइट नहीं खुल रही है तो आप सिर्फ एक SMS भेजकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. JAC Board 12th Result 2025 SMS Check करने के स्टेप्स यहां देखें-
स्टेप 1: अपने मोबाइल के मैसेज ऐप में जाएं.
स्टेप 2: नया मैसेज टाइप करें:
JHA12 <स्पेस> रोल नंबर
उदाहरण: JHA12 12345678
स्टेप 3: यह मैसेज 56263 नंबर पर भेजें.
स्टेप 4: कुछ ही सेकेंड में आपके नंबर पर पूरा रिजल्ट आ जाएगा.