इस स्ट्रीम की स्टूडेंट हैं प्राची (JAC 12th Topper 2025 From Ranchi)
प्राची ने साइंस स्ट्रीम में 468 अंक यानि 93.6 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है. प्राची के पिता भारतीय नेवी में अफसर हैं और मां एक गृहिणी हैं. उनका परिवार शिक्षा को लेकर शुरू से ही बहुत गंभीर रहा है. प्राची ने अपनी सफलता का राज निरंतर पढ़ाई और समय का सही उपयोग बताया. रोजाना 7 से 8 घंटे की पढ़ाई और एनसीईआरटी किताबों को बार-बार पढ़ने से उन्हें फायदा मिला.
यह भी पढ़ें- JAC 12th Result 2025 on Digilocker: झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट डिजिलाॅकर पर, इन स्टेप्स से करें चेक
माता-पिता ने बढ़ाया हौसला (JAC 12th Topper 2025 From Ranchi)
प्राची ने बताया कि वह उर्सुलाइन इंटर कॉलेज (Ursuline Convent Schools & Inter College) की स्टूडेंट हैं. उनका सपना सेना में जाने का है. उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी कि खुद पर भरोसा रखें और स्मार्ट स्टडी करें.
पूरे राज्य के लिए गर्व (JAC 12th Topper 2025 From Ranchi)
प्राची की सफलता ने रांची और पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है. एक नेवी ऑफिसर की बेटी होकर उन्होंने यह साबित किया कि कठिन मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.
SMS से रिजल्ट कैसे चेक करें? (JAC Board 12th Result 2025 OUT)
अगर आपको इंटरनेट स्लो लग रहा है या वेबसाइट नहीं खुल रही है तो आप सिर्फ एक SMS भेजकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. JAC Board 12th Result 2025 OUT होने के बाद चेक करने के स्टेप्स यहां देखें-
- स्टेप 1: अपने मोबाइल के मैसेज ऐप में जाएं.
- स्टेप 2: नया मैसेज टाइप करें:
- JHA12 <स्पेस> रोल नंबर
- उदाहरण: JHA12 12345678
- स्टेप 3: यह मैसेज 56263 नंबर पर भेजें.
- स्टेप 4: कुछ ही सेकेंड में आपके नंबर पर पूरा रिजल्ट आ जाएगा.
यह भी पढ़ें- Jharkhand Board 12th Result 2025 Offline: इंटरनेट का झंझट खत्म, ऑफलाइन चेक कर सकेंगे झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट