JAC Board 10th Result 2025 Division Wise: डिवीजन में ऐसा रहा झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, देखें यहां
JAC Board 10th Result 2025 Division Wise: झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 अब डिवीजन वाइज जारी कर दिया गया है. अलग-अलग डिवीजनों में छात्रों का प्रदर्शन अलग रहा है. सबसे अच्छा रिजल्ट एस.पी.डी.एन. दुमका डिवीजन का रहा, जहां 94.34% छात्र पास हुए. वहीं कोल्हान डिवीजन में पास प्रतिशत सबसे कम 85.78% रहा. पूरी जानकारी नीचे दी गई है.
By Shubham | May 27, 2025 4:58 PM
JAC Board 10th Result 2025 Division Wise: झारखंड शैक्षणिक परिषद (JAC), रांची ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. इस वर्ष राज्य भर से लाखों छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया और अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है. बोर्ड की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, झारखंड के विभिन्न डिवीजन का प्रदर्शन इस साल और बेहतर रहा है. यहां डिवीजन में झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट (JAC Board 10th Result 2025 Division Wise) देख सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट (JAC Board 10th Result 2025 Division Wise)
छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट में छात्र के अंक, डिवीजन, ग्रेड और पास स्टेटस की जानकारी दी गई है.