JAC Board 10th Topper 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं में गीतांजली ने मारी बाजी, यहां देखें पूरी टाॅपर लिस्ट
JAC Board 10th Topper 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड बोर्ड 10वीं में गीतांजलि ने टॉप किया है. हजारीबाग की रहने वाली गीतांजलि को 10वीं में कुल 98.6 फीसदी मार्क्स प्राप्त हुए हैं.
By Pushpanjali | May 27, 2025 2:50 PM
JAC Board 10th Topper 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है और इस बार बोर्ड परीक्षा में गीतांजली ने पूरे राज्य में टॉप कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने वाली इस छात्रा ने न सिर्फ अपने स्कूल का नाम रोशन किया, बल्कि पूरे परिवार और जिले को भी गर्व महसूस कराया.
इतने प्रतिशत अंक लाकर किया टॉप
बताया जा रहा है कि गीतांजली ने कुल 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने संगीत और साइंस में 100 में से 100 अंक हासिल किए है. इनकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि यदि ईमानदारी से मेहनत की जाए, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती.
JAC Board 10वीं का टाॅपर लिस्ट
रैंक
छात्र का नाम
विद्यालय का नाम
प्रतिशत
0001
गीतांजली
इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग
98.60%
0002
ऋतु कुमारी
इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग
98.20%
0003
अमृता गुप्ता
इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग
98.20%
0004
पूजा कुमारी
इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग
98.20%
0005
अमर कुमार
प्रॉप० वि० हाई स्कूल तिलैया रंगाटांड़
98.20%
0006
शिवानी कुमारी
इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग
97.80%
0007
विकास प्रमाणिक
प्रॉप० हाई स्कूल बाघमारा बलियापुर
97.80%
0008
श्रेया कुमारी
इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग
97.60%
0009
साक्षी कुमारी
इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग
97.60%
0010
शुभम कुमार पात्रा
+2 आदिवासी हाई स्कूल बांगुर्डा
97.40%
परिवार की मेहनत और शिक्षकों का साथ
गीतांजली की इस उपलब्धि के पीछे उनके माता-पिता और शिक्षकों का भी बड़ा योगदान रहा है. घर में पढ़ाई के लिए अनुकूल माहौल और स्कूल से मिला पूरा सहयोग उनकी सफलता की बड़ी वजह बना. टॉपर छात्रा का कहना है कि नियमित पढ़ाई, समय का सही प्रबंधन और कठिन विषयों पर विशेष ध्यान देना ही उनकी सफलता की कुंजी रही.